राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ट्रस्ट का आयोजन, सरदार पटेल इंटर कालेज में हुए जमा, स्कूली बच्चों को बांटा प्रसाद
मेरठ। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ट्रस्ट मेरठ की ओर से लोह पुरुष भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार पटेल की 150 वी जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। यह कार्यक्रम शारदा रोड स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज के प्रांगण में उनकी प्रतिमा स्थल पर रखा गया। सर्वप्रथम सरदार पटेल जी की प्रतिमा को दूध से आभिषेक कर तथा पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर कर उन को सादर नमन किया गया। इस कार्यक्रम में मेरठ के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया ।
मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, विशिष्ट अतिथि नवीन कुमार तोमर प्रधानाचार्य सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज शारदा रोड मेरठ, समारोह गोरव।आमंत्रित अतिथिगण विशिष्ट अतिथि के रूप में किशन कुमार शर्मा किशनी पूर्व सभासद, व रंजन शर्मा डिप्टी नगर निगम मेरठ। रंजन शर्मा सभासद आदि रहे।
भारत को रखा एकजुट
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह कपूर ने सरदार पटेल एक भारत श्रेष्ठ भारत के नाम से जाने जाते वे एक भारतीय अधिवक्त और राजनेता थे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होने स्वतन्त्रता के लिए देश के संघर्ष मे अग्रणी भूमिका निभाई । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद जैन व उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने उनके चलाए हुए पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ट्रस्ट के दिनेश कुमार जैन दीपेंद्र कुमार जैन। जितेंद्र जैन, मूर्ति पारदाता, ,महेश जैन समाजसेवी सुनील शर्मा, नीरज कुमार व स्कूल के शिक्षकों छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था की तरफ से बच्चों को प्रसाद वितरण किया