
दो दिनप पहले लेफ्टिनेंट जनरल फैनिल सरवारोव बम से उड़ाया, हादसे में एक संदिग्ध की भी मौत, यूक्रेन के इशारे पर वारदात की आशंका, अब तक कई रूसी अफसरों की मौत
नई दिल्ली/मास्काे। रूस की राजधानी के दक्षिण इलाके में अचानक हुए धमाके में दो बड़े रूसी अफसरों समेत तीन की मौत हो गयी। मरने वालों में एक संदिग्ध भी शामिल है। आशंका है कि मरने वाला आत्मघाती स्कॉड से जुड़ा हो सकता है। तीन दिन में तीन अफसरों की मौत से रूस के प्रशासनिक इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही सुरक्षा में सेंध से जुड़ा यह मामला बताया जा रहा है। घटना रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मॉस्को में बढ़ती असुरक्षा को दर्शाती है, जहां पिछले एक साल में कई सीनियर सैन्य अधिकारियों की लक्षित हत्याएं हो चुकी हैं। इस हादसे में यूक्रेनी जासूसों की करतूत मानी जा रही है।
बड़े विस्फोट की आशंका
रूसी ऐजेंसियों को आशंका है कि मरने वाला शख्स किसी बड़े विस्फोट की फिराक में था। वह भीड़ वाली जगह में पहुंचना चाहता था, लेकिन उसका उपकरण पहले ही एक्टिवेट हो गया नतीजा यह हुआ कि मौक पर दो अफसरों के साथ वह खुद भी मारा गया। रूसी जांच समिति (Investigative Committee) के अनुसार, ये विस्फोट तब हुआ जब दो पुलिसकर्मी एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए उसके पास पहुंचे। संदिग्ध व्यक्ति के पास विस्फोटक उपकरण था, जो सक्रिय हो गया।
दो दिन पहले जनरल सरवारोव की विस्फोट से हत्या
यह घटना ईलेत्स्काया स्ट्रीट पर हुई, जो उस जगह से बहुत करीब है जहां सिर्फ दो दिन पहले (22 दिसंबर) रूसी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल फैनिल सरवारोव की कार बम से हत्या कर दी गई थी। जनरल सरवारोव रूसी जनरल स्टाफ के ऑपरेशनल ट्रेनिंग डायरेक्टोरेट के प्रमुख थे। रूस ने उनकी हत्या के लिए यूक्रेनी खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि यूक्रेन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
ये मारे गए
आज के विस्फोट में मारे गए पुलिस अधिकारियों की पहचान 24 वर्षीय इल्या क्लिमानोव और 25 वर्षीय मैक्सिम गोर्बुनोव के रूप में हुई है। अनधिकृत रूसी टेलीग्राम चैनलों के अनुसार, तीसरा व्यक्ति संभवतः विस्फोटक लगाने वाला संदिग्ध था, जो खुद भी मारा गया। घटना स्थल पर जांचकर्ता और फोरेंसिक टीम काम कर रही है। आसपास के निवासियों ने बताया कि विस्फोट से इमारतें हिल गईं और खिड़कियां टूट गईं। क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
यह