नई दिल्ली। दुनिया की राजनीति में इन दिनों उठापटक जारी है। अमेरिका के बाद अब संयुक्त अरब अमिरात ने भी कुछ देशों पर पावंदियां लगा दी हैं। इन पावंदियों से सबसे ज्यादा प्रभावित अफ्रीका के देश होने जा रहे हैं। यूएई के इस आदेश का व्यापक असर देखा जा रहा है। दरअसल इन दिनों एशिया खासतौर से अरब देशों में उथल पुथल मची है। अरब देश अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। इरान और इजराइल के बीच चल रही तनातनी के बीच यूएई सरकार के इस आदेश के मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल में संयुक्त अरब अमीरात ने अफ्रीका और एशिया के नौ देशों के नागरिकों के टूरिस्ट और वर्क वीजा पर टेंपरेरी रोक लगाई है. वैध वीज़ा वाले नागरिकों पर यह रोक लागू नहीं होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में एक सीक्रेट इमीग्रेशन सर्कुलर का हवाला देते हुए कहा गया है कि यूएई ने कुछ देशों से नए वीज़ा आवेदनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. इन देशों में अफ़ग़ानिस्तान, लीबिया, यमन, सोमालिया, लेबनान, कैमरून, सूडान शामिल हैं. 2026 तक इन नौ देशों के निवासियों को संयुक्त अरब अमीरात में पर्यटक वीज़ा और वर्क परमिट के लिए आवेदन करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह नीति अनिश्चित काल तक जारी रहेगी.