डोनाल्ड ट्रंप की जेलेेंस्की से मुलाकात, दोनों नेता मैर ए लागो में मिले, युद्ध समाप्ति को तैयार हैं जेलेंस्की, बड़ा सवाल क्या पुतिन भी हैं तैयार
नई दिल्ली/पाम बीच-फ्लोरिडा। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को खत्म किए जाने के आसार कुछ कुछ नजर आने लगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इसको लेकर किए जा रहे प्रयासाें में सफलता की किरण नजर आयी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से ट्रंप की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात को काफी सकारात्क बताय जा रहा है, लेकिन दुनिया के तमाम देश पूछ रहे हैं कि क्या पुतिन भी जंग खत्म करना चाहते हैं। यह सवाल इसलिए भी क्योंकि बातचीत शुरू होने से पहले रूस ने कीव पर बड़ा हमला बोला है।
महत्वपूर्ण शांति वार्ता
जेलेंस्की और ट्रंप के बीच जंग खत्म करने के लिए जो शांति वार्ता हुई है उसको काफी अहम बताया जा रहा है। यह बात दोनों नेताओं ने भी मीडिया के सामने कही भी है। यह मुलाकात वैश्विक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि चार साल से चल रहा यह युद्ध लाखों लोगों को प्रभावित कर रहा है। हालांकि बातचीत रूस के हालिया हमलों के बीच हुई, लेकिन ट्रंप ने पुतिन से भी बात की थी, जिससे शांति की उम्मीदें बढ़ी हैं। दुनिया भर के नेता इस विकास को युद्ध के अंत की दिशा में बड़ा कदम बता रहे हैं। लेकिन पुतिन के रवैये को लेकर आाशंकाओ काे एकदम खारिज भी नहीं किया जा सकता।