सीरिया पर USA का बड़ा हमला

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

ट्रंप की चेतावनी जारी रहेंगे हमले, पल्मायरा के हमलावरों को सजा, हमलों में जोर्डन के F-16 जेट भी शामिल

नई दिल्ली/वाशिंगटन। ISIS के नाम पर अमेरिका ने सीरिया पर बड़े हमले किए हैं। हमलों की इन ताजा घटनाओं से दक्षिण पश्चिम एशिया के मुस्लिम देशों ने जबरदस्त नाराजगी है। वहीं दूसरी ओर सीरियाई लड़ाकों के जवाबी हमले की तैयारी की बात कही जा रही है। विशेषज्ञों की मानें तो सीरिया पर अमेरिकी हमले की कीमत इजराइल को भी चुकानी पड़ सकती है। बाकि दुनिया के देश इन हमलों पर बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया देने से भी अभी बच रहे हैं। ये हमले 19 दिसंबर को व्यापक स्तर पर किए गए। बताया गया है कि जॉर्डन की वायुसेना ने भी F-16 जेट से हमलों में हिस्सा लिया।

ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक (Operation Hawkeye Strike)

वर्जीनिया स्थिति अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इन हमलों को ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक (Operation Hawkeye Strike) नाम दिया है और जायज भी ठहराया है। ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक के नाम पर सीरिया में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। अमेरिका ने कहा है कि ये हमले 13 दिसंबर को पल्मायरा (Palmyra) के पास हुए ISIS के हमले का बदला हैं, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक (Iowa National Guard के Sgt. William Nathaniel Howard और Sgt. Edgar Brian Torres-Tovar) और एक अमेरिकी नागरिक (Ayad Mansoor Sakat) मारे गए थे। तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे।

ठिकाने नेस्तनाबूत

अमेरिका ने व्यापक स्तर पर किए गए हमलों में ISIS के बड़ी संख्या में ठिकानों को नेस्तनाबूत किए जाने का दावा किया है। हमले की चपेट में ऑपरेशनल साीइट्स भी आयी है। इन हमलों में अमेरिकी सेना ने F-15E स्ट्राइक ईगल फाइटर जेट, A-10 थंडरबोल्ट II (वारथॉग), AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर, HIMARS रॉकेट सिस्टम और आर्टिलरी का इस्तेमाल। 100 से अधिक प्रेसिजन मुनिशन का उपयोग।

व्यापक नुकसान

अमेरिकी सेना के इन हवाई हमलों में सीरिया को व्यापक नुकसान का दावा किया गया है। सीरिया के देइर एज-ज़ोर (Deir ez-Zor), रक्का (Raqqa) और होम्स (Homs) प्रांतों में जान माल की भारी हानि का दावा किया जा रहा है। SIS के कई सदस्य मारे गए (Syrian Observatory for Human Rights के अनुसार कम से कम 5, जिसमें एक ड्रोन सेल लीडर शामिल)। अमेरिकी अधिकारियों ने इसे “बहुत सफल” बताया, लेकिन सटीक हताहतों की संख्या जारी नहीं की गई।

- Advertisement -

राष्ट्रपति ट्रंप ने ठहराय जायज

सीरिया पर हमलों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जायज ठहराया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे “ISIS thugs पर हमला” कहा और “शांति शक्ति से” बहाल करने की बात कही। रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ ने इसे “प्रतिशोध की घोषणा” बताया। सीरिया की नई सरकार (अहमद अल-शरआ के नेतृत्व में) ने हमलों का समर्थन किया और ISIS के खिलाफ सहयोग का वादा किया।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *