WhatsApp Channel Join Now
अग्रसेन महाराज जयंती पर वैश्य परिवार कल्याण समिति का भव्य आयोजन, कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटे वैश्य समाज के लोग, नारंगपुर के बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेरठ। वैश्य परिवार कल्याण समिति गंगानगर द्वारा रविवार दोपहर बक्सर स्थित श्याम जी फार्म हाउस पर समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष अवनीत बंसल ने किया। कार्यक्रम की खास झलक गुरुकुल नारंगपुर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक नाटिका रही, जिसने उपस्थित अतिथियों एवं मातृशक्ति का मन मोह लिया। मंच पर समाज की एकता, सहयोग और अग्रसेन जी के आदर्शों पर आधारित संदेश ने सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों में मनोज गुप्ता, प्रवीण गोयल, डॉ. गौरव अग्रवाल, राजीव मित्तल, महेंद्र अग्रवाल, रामचंद्र वैश, पारस गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन अग्रसेन महाराज के जयघोष और सामूहिक मंगलकामनाओं के साथ हुआ।
WhatsApp Channel Join Now