गरीबों का मसीहा बना वैश्य संगम

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को दिए कंबल, कड़ाके की सर्दी में मिली राहत, बेसहारा लोगों के लिए की भोजन की भी व्यवस्था

मेरठ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भारतीय वैश्य संगम द्वारा रेलवे स्टेशन, काली पलटन मंदिर, घंटाघर सहित मेरठ के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने कहा कि कड़ाके की ठंड में अनेक गरीब एवं बेसहारा लोग पर्याप्त वस्त्रों के अभाव में गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में संस्था मुख्य संरक्षक कुंवर शेखर विजेंद्र का उद्देश्य उन्हें सर्दी से बचाव हेतु कंबल उपलब्ध कराकर राहत पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को एक सप्ताह के भोजन की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया, जिससे उन्हें तात्कालिक सहायता मिल सके। विपुल सिंघल ने बताया कि भारतीय वैश्य संगम विगत कई वर्षों से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करता आ रहा है। संस्था द्वारा आर्थिक सहायता के साथ-साथ सामाजिक, शैक्षिक एवं स्वास्थ्य संबंधी अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। संस्था सदैव समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रही है।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, शनवीन अग्रवाल , राघव garg सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने सेवा भावना के साथ जरूरतमंदों की सहायता कर मानवता एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *