वेदियों का उतरांग पूजन

वेदियों का उतरांग पूजन
Share

वेदियों का उतरांग पूजन, श्री बाबा कालेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पांचवे दिन राजराजेश्वर आश्रम जी महाराज शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा वेदियों का उतरांग पूजन किया गया तथा विग्रह भगवान गणेश जी, भगवान शिव पार्वती, भगवान राधा कृष्ण, राम दरबार, मां दुर्गा माता, पंचमुखी हनुमान, शनिदेव महाराज, भैरो बाबा, हनुमान जी (चोले वाले), शिवलिंग एवं शिव परिवार, नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।  राजराजेश्वर आश्रम जी महाराज शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी के सानिध्य में संत समागम का आयोजन हुआ। राजराजेश्वर आश्रम महाराज शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य, महामंडलेश्वर अनंतानंद जी महाराज हरिद्वार,  प्रज्ञ जगतगुरु प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम  महाराज भगवान शंकर आश्रम मसूरी, स्वामी कनक प्रभानंद सरस्वती दौराला आश्रम मेरठ, स्वामी हिमानन्द सरस्वती  महाराज,  श्री महन्त परमानंद सरस्वती सेवाश्रम हरिद्वार, महामंडलेश्वर महेंद्रदास  बालाजी मंदिर मेरठ कैंट, श्रीधर त्रिपाठी मुख्य पुजारी औघड़नाथ मंदिर मेरठ कैंट रहे।   प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार अर्यम  महाराज ने कहा कि सुखी जीवन के लिए हक की कमाई करके धन का उपयोग करना चाहिए। अंत में महाराज जी जगतगुरु शंकराचार्य जी ने शहर में भगवान शिव के भक्तों को अपनी तरफ से आशीष दिया तथा कहा कि अमन गुप्ता जी जैसे व्यक्ति समाज में बहुत कम है, जिन्होंने इस मंदिर के जीणोद्धार का बीड़ा उठाया और उसे पूर्ण किया। ऐसे अमन गुप्ता और उनकी कमेटी को कोटि-कोटि साधुवाद। संत वंदन एवं माल्यार्पण अमन गुप्ता , विपुल सिंघल, अंकित सिंघल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मनोज गुप्ता ने किया, मुख्य यजमान प्रीति गुप्ता व श्री अश्वनी गुप्ता वसु रहे। इस मौके पर  क्षेत्रीय संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रही। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री बाबा कालेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री अमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, अंकित सिंघल, संजय रस्तोगी, विपुल सिंघल , नवीन अग्रवाल, अनिल सिंघल, महेश मित्तल, पवन मित्तल , सर्वेश नंदन गर्ग , संजय शर्मा, डॉ प्रफ्फुल राजवंशी, सत्येंद्र अग्रवाल, संजीव गुप्ता, जुगल किशोर गर्ग, विशाल गर्ग, राजीव शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *