रालोद के प्रदेश महासचिव को धमकी, मामले में कार्रवाई की मांग, एसपी सिटी करेंगे जांच
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमण्डल आज पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज कलानिधि नैथानी से जाकर मिला और पिछले दिनों प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) और शहर के प्रतिष्ठित स्कूल संचालक कंवलजीत सिंह को ईमेल से धमकी देने के सम्बन्ध में अपना ज्ञापन सौपा। संगठन के विनय प्रधान ने कहा कि जल्द से जल्द इस प्रकरण का खुलासा होना चाहिए और परिवार को पूर्णरूप से सुरक्षा मुहय्या कराई जाए।
दस लाख की मांगी रंगदारी
ज्ञात है कि पिछले दिनों प्रदेश महासचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) और गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के संचालक क्वरलजीत सिंह को एक ईमेल प्राप्त हुआ था जिसमें उन्हें 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने की धमकी दी गई थी और इस धमकी भरे ईमेल के बाद कमलजीत सिंह और उनके परिवार तथा स्कूल में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी दहशत में आ गए थे और उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया था तथा उसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी धमकी के साथ-साथ 10 लख रुपए हस्तांतरित करने के लिए एक अकाउंट नंबर भी दिया गया था। इस प्रकरण में राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश अनुसार राष्ट्रीय लोकदल का प्रतिनिधिमंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक से जाकर मिला और उनसे परिवार की सुरक्षा के लिए निवेदन किया गया और साथ ही साथ उपरोक्त प्रकरण को जल्द से जल्द खुलासे करने हेतू ज्ञापन दिया और साथ ही साथ उपरोक्त प्रकरण को जल्द से जल्द खुलासे के लिए निवेदन किया।
जल्द होगा खुलासा
पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ में कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी और इस प्रकरण में कँवलजीत सिंह और उनके परिवार वालों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और जल्द से जल्द इस प्रकरण का खुलासा भी किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश नरेंद्र खजूरी, प्रभारी जम्मू-कश्मीर विनय प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष (सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे, राष्ट्रीय महासचिव(महिला) ऋचा सिंह, प्रदेश महासचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) एवं उद्यमी कँवलजीत सिंह, प्रदेश महासचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) दिलप्रीत कोहली, क्षेत्रीय महासचिव संजय पनवाड़ी, जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु ललसाना,सरला सिंह, महानगर अध्यक्ष(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मरियम शाह जिलानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।