
नाला निर्माण में धांधली, मेडा बनवा रहा है नाला, सड़क की चौड़ाई व निर्माण सामग्र की जांच की मांग
मेरठ। वरिष्ठ व्यापारी नेता विपुल सिंहल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर काली नदी से ग्राम सिसौला की ओर बनवाए जा रहे नाले की जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने इसको लेकर कई तथ्यों की जानकारी डीएम को लिखेो पत्र में दी है। विपुल सिंह ने बताया कि गढ़ रोड पर काली नदी से ग्राम सिसौली की ओर मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे नाला निर्माण में सड़क की चौड़ाई एवं गुणवत्ता संबंधी अनियमितताओं की जाँच कराए बेहद जरूरी है। गढ़ रोड पर काली नदी से ग्राम सिसौली की दिशा में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा सड़क के दोनों ओर नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान यह स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि संबंधित ठेकेदार एवं प्राधिकरण द्वारा सड़क की अभिलेखों में स्वीकृत चौड़ाई की अनदेखी की जा रही है। कहीं सड़क की चौड़ाई मनमाने ढंग से बढ़ाई जा रही है, तो कहीं उसे अनुचित रूप से कम किया जा रहा है।
गंभीर अनियमितता व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भारी असुविधा
इस प्रकार की अनियमितताओं के कारण न केवल मार्ग की संरचना प्रभावित हो रही है, बल्कि इस मार्ग पर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी भारी असुविधा, आर्थिक क्षति एवं अनावश्यक मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति व्यापारियों के अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली है।
हाईलेबल कमेटी बनाई जाए
एक सक्षम एवं निष्पक्ष समिति का गठन कर उक्त मार्ग पर किए जा रहे नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता, स्वीकृत अभिलेखों के अनुरूप सड़क की चौड़ाई, तथा निर्माण मानकों की विस्तृत जाँच कराई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित कराया जाए कि सड़क की चौड़ाई अभिलेखों में दर्ज मापदंडों के अनुसार ही रखी जाए, जिससे किसी भी व्यापारी अथवा नागरिक के साथ अन्याय न हो।