बिहार विधानसभा चुनाव के एलान से पहले राहुल व तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा और वोट चोर केंपेन ने भाजपा के छत्रपों की नींद उड़ा कर रख दी है
पटना। राज्य विधानसभा के चुनाव के एलान से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के तमाम दलों के नेताओं की बिहार यात्रा ने भाजपा के केंद्र में बैठे छत्रपों की नींद उडा कर रख दी है। अब तो भाजपा की चुनावी जनसभाओं में भी वोट चोर गूंज रहा है। एक दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में मौजूद भाजपाइयों ने वोट चाेर नारा लगा दिया। दरअसल अमित शाह ने कुछ सवाल पूछा था लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से सामने से इस तरह का उत्तर मिलेगा। पंडाल में जब वोट चोर गूंजा तो अमित शाह के साथ मंचासीन तमाम बड़े भाजपाइयों के चेहरे उतर गए। इस घटना के बाद अब भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति बदल ली है और सेफ साइड ले ली है। वहीं दूसरी ओर बिहार की जनता के सिर पर वोट चोर गद्दी छोडा का कैंपेन सिर चढ़ कर बोल रहा है। माना जा रहा है कि इसके बाद ही अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विपक्षी इंडिया गठबंधन के वोट चोरी के ‘झूठे विमर्श’ का जवाब दें और लोगों को सावधान करें कि यदि यह गठबंधन सत्ता में आया तो राज्य में ‘घुसपैठ तेजी’ से बढ़ेगी। पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने विधान सभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले बिहार के डेहरी-ऑन-सोन में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस, राजद और वामपंथी गठबंधन पर निशाना साधा। शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 243 सदस्यीय बिहार विधान सभा के आगामी चुनावों में ‘न केवल साधारण जीत बल्कि दो-तिहाई बहुमत’ का लक्ष्य रखें। राहुल गांधी की हाल ही में समाप्त हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का जिक्र करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य ‘बांग्लादेश के घुसपैठियों की रक्षा करना था।’ उन्होंने पूछा, ‘क्या घुसपैठियों को हमारे देश में वोट देने का अधिकार होना चाहिए? क्या उन्हें वे सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए जो हमारे नागरिकों को मिलती हैं?’ शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा और उनके साथियों का वोट बैंक घुसपैठियों पर आधारित है। वे घुसपैठियों को नौकरियां, पक्के मकान और मुफ्त चिकित्सा सुविधा देना चाहते हैं जो हमारे युवाओं के लिए हैं।’ भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पूरे राज्य में घर-घर जाकर यह संदेश दें कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो बिहार के हर जिले में घुसपैठियों की भरमार होगी।