पहले वाई पूनम और अब संदीप, सवालों के घेरे में पुलिस महकमा, बड़े बदलाव की सुनाई दे रही आहट
नई दिल्ली/राेहतक। पहले वाई पूनम और अब संदीप लाठर के सुसाइट केस ने हरियाणा पुलिस की जड़ों को हिला कर रख दिया है। इन दो घटनाओं से यह तो साबित हो गया है कि हरियाणा पुलिस महकमे में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पूरा सिस्टम बड़ा बदलाव चाहता है। हालात इतनी ज्यादा नाजुक हो गयी है कि संदीप लाठर सुसाइट के बाद बड़े अफसर सवालों से कन्नी काटने लगे। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का वाई पूनम के आवास पर पहुंचना। परिजनों से मिलना और फिर फटकार के अंदाजा में भाजपा के सीएम को नसीहत देना कुल मिलाकर हरियाणा का पुलिस महकमा हॉट सीट पर बैठा हुआ है।
आईजी ऑफिस में मारी गोली
आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद हरियाणा पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। आईपीएस पूरन कुमार के बाद एएसआई संदीप लाठर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रोहतक आईजी ऑफिस की साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार को सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एएसआई की सुसाइड के बाद यह मामला और गहरा गया है। आईपीएस पूरन के बाद संदीप लाठर ने क्यों आत्महत्या की? इसकी चर्चा तेज हो गई है। पूरन कुमार आत्महत्या मामले में नया ट्विस्ट सामने आने से पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गई है।
सच क्या है
संदीप लाठर की आत्महत्या के बाद उनका एक फाइनल नोट बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने दिवंगत आईपीएस अधिकारी पूरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लाठर ने लिखा कि पूरण जातिवाद करते थे, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. महिला पुलिसकर्मियों का भी ट्रांसफर के नाम पर यौन शोषण हुआ। पूरण की करप्शन की जड़ें बहुत गहरी हैं. इनके खिलाफ जो शिकायत हुई थी, उसी से डरकर सुसाइड किया था. अपने परिवार को बचाने के लिए सुसाइड किया है. लाठर के फाइनल नोट में लिखा है कि कि पूरण की पत्नी अमनीत पी कुमार को भी डर है कि कहीं उनका भी भांडाफोड़ हो जाए.