



दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट, 8 की मौत, 24 घायल, कई की हालत नाजुक, NIA जांच में जुटी
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के लाल किले के समीप कार में हुए बम ब्लास्ट के बाद जब धुंआ छंटा तो हर तरफ लाशें बिखरी हुई थी। चपेट में आए लोगों के जिस्म के चिथड़े उड़ गए थे। दो दर्जन जख्मी हुए हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक है। ब्लास्ट रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के निकट सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक हुंडई i20 कार (हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर वाली) में शाम करीब 6:52 बजे जोरदार धमाका हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, इमारतों के शीशे टूट गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हैं।
धमाके के साथ ही लोग जमीन पर गिर पड़े
चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग जमीन पर गिर पड़े। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “हम ट्रैफिक में फंसे थे, अचानक एक जोरदार आवाज आई और आग की लपटें उठने लगीं। लगा जैसे आसमान फट गया हो।” धमाके के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति चिल्लाता सुनाई दे रहा है, “भाई CNG वाली गाड़ी फट गई!” दिल्ली फायर सर्विसेज ने तुरंत 20 फायर इंजन तैनात कर आग को शाम 7:29 बजे तक बुझा लिया।
घटना स्थल पर उच्च स्तरीय टीमें
दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को कड़ाई से सील कर दिया है। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) की टीम स्निफर डॉग्स के साथ मौके पर पहुंची और फोरेंसिक जांच शुरू कर दी। केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को भी मामले की कमान सौंपी गई है। जांच में CCTV फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड्स और संचार डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका CNG सिलेंडर लीकेज से हुआ या कोई सुनियोजित साजिश का हिस्सा है।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं और मांगें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से तत्काल सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, “यह बेहद दुखद और चिंताजनक है। केंद्र को तुरंत दिल्ली की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।” समाजवादी पार्टी ने भी कड़ी आलोचना की। पार्टी के पूर्व मंत्री ने कहा, “सोते रहे, धमाका हो गया। गृह मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।” विपक्षी दलों ने इसे ‘सुरक्षा चूक’ करार देते हुए संसद सत्र में चर्चा की मांग की है, जबकि भाजपा ने इसे ‘आतंकवादी साजिश’ का संकेत बताते हुए एकजुटता का आह्वान किया।
NCR में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
घटना के बाद दिल्ली-NCR के सभी प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और बॉर्डर चेकपोस्ट पर सघन जांच शुरू हो गई है। राजस्थान में सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात है और CCTV मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया जैसे CNN, रॉयटर्स और द गार्जियन ने भी इसे प्रमुखता से कवर किया है, जिसमें मौतों की संख्या 8 से 13 तक बताई जा रही है।