साउथ अफ्रिका के साथ 9 दिसंबर से सीरीज, टेस्ट सीरीज की हार से उबरना है टीम इंडिया को
नई दिल्ली/कटक। टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में दो शून्य की हार से उबरने का मौका है। 9 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है, लेकिन बड़ा सवाल यही कि क्या गिल और हार्दिक की वापसी कोई कमाल कर सकेगी या फिर यह मान लिया जाए कि टेस्ट मैच की सीरीज में दो शून्य से मिली करारी हार के दवाब में टीम इंडिया खेलने को मजबूर होगी। इन दिनों टीम इंडिया की परफारमेंस पर लगातार सवाल उठे हैं। टीम इंडिया ही नहीं कोच की परफाॅरमेंस पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। लिटिल मास्टर तो लताड़ भी लगा चुके हैं, लेकिन बडा सवाल अब टी20 में संभावित परफॉरमेंस को लेकर है। SA ने टेस्ट में क्लीन स्वीप किया – अब T20 में बदला लेने का मौका! गौतम गंभीर के कोचिंग में भारत अभी तक T20 सीरीज हार नहीं माना।
भुला नहीं होगी टेस्ट सीरीज की हार
9 दिसंबर से शुरू हो रही इस सीरीज में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज की हार भूला कर नए जोश के साथ उतरना हाेगा। ODI सीरीज में अभी भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है – 30 नवंबर को विशाखापट्टनम में 17 रनों से जीत हासिल की, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली की पारियों ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। लेकिन असली एक्शन T20 में होगा, जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नई-नई प्रतिभाएं चमकेंगीं। BCCI सिलेक्टर्स आज-कल भारत की T20 स्क्वॉड का ऐलान कर सकते हैं। स्टार प्लेयर शुभमन गिल की चोट से रिकवरी शानदार चल रही है – वे 6 दिसंबर को कटक में टीम से जुड़ सकते हैं! हर्दिक पंड्या भी फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा चुके हैं। यशस्वी जायसवाल ओपनिंग में दावेदार, जबकि ऋषभ पंत और संजू सैमसन की जंग दिलचस्प होगी।