रूड़कीरोड समेत महानगर में कई स्थानों पर उखाड़ फैकी सड़क पर लगाई बल्लियां, नाराजगी के बाद बैकफुट पर रोका गया काम, सोतीगंज के दोनों चौराहों पर इंतजामों के नाम पर दिन भर लोगों को उठानी पड़ी मुसीबत
मेरठ/ लोगों की नाराजगी के बाद अफसर भी बैकफुट पर आ गए। बल्लियां उखाड़ने के मामले में कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। नाराजगी का इतना फायदा जरूर हुआ है कि ठेकेदार की लेबर ने रूड़की रोड समेत कुछ स्थानों पर बल्लियां लगाने का काम फिलहाल रोक दिया है। कुछ स्थानों पर जहां आसपास कई कालोनियां हैं, वहां से बल्लियां हटाकर डिवाइडर पर डाल दी गयी है। इस बीच कांवड़ के नाम पर जो इंतजाम किए गए हैं, उनके सबसे ज्यादा मुसीबत शनिवार को सोतीगंज के दोनों चौराहों पर रोडवेज व बेगमपुल चौराहें पर देखनों को मिली। एक तो इन दोनों ही चौराहों पर ई-रिक्शाओं की मुसीबत और रही सही मुसीबत इंतजाम के नाम पर ठेकेदार ने पूरी कर दी है। हालांकि थोड़ा सो रास्ता आने जाने के लिए छोड़ा है, लेकिन वह इतना नहीं कि सुगमता से लोग निकल सके। इस इंतजाम से सबसे ज्यादा त्रस्त पुलिस वाले नजर आए। ई-रिक्शाएं रोकने के लिए यहां ड्यूटी पर खड़ ट्रैफिक के सिपाही पूरे दिन यहां जाम ना लगे इसको संभालने में ही हलकान रहे। नाम न छापे जाने की शर्त पर उन्होंने माना कि अभी रास्ता इतना संकरा बनाने की कोई जरूर नहीं थी। बस आठ दिन पहले ठेकेदार चाहता तो यह रास्ता कर देता। ऐसी मुसीबत शहर में कई स्थानों पर देखने के मिली।