छिड़ सकता है कभी भी विश्व युद्ध

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

अमेरिका की हरकत की कठोर निंदा, उत्तर कारिया ने मिसाइल दागकर दी चेतावनी, रूस क्यूबा चीन ने दी US को अंजाम की चेतावनी

नई दिल्ली। वेनेजुएला में अमेरिका की हरकत से दुनिया में किसी भी वक्त तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है। साउथ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोन उन ने बेलिस्टिक मिसाइल दाग कर अमेरिका को कठोर लहजे में में चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि उनके मित्र वेनेजुएला के राष्ट्रपति को बगैर देरी किए रिहा किया जाए, अन्यथा अमेरिका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उत्तर कोरिया की मिसाइल पूरे अमेरिका में किसी भी स्थान पर पहुंचने में सक्षम है। उत्तर कोरिया की अमेरिका को यह चेतावनी गंभीर व व्यापक मानी जा रही है। केवल अमेरिका ही नहीं रूस, क्यूबा और चीन ने भी इसकी मजम्मत की है। भारत ने सधी हुई प्रतिकि्रया दी है। लेकिन उत्तर कोरिया की मिसाइल चेतावनी ने पूरी दुनिया को डरा दिया है।

अमेरिकी कार्रवाई को “सॉवरेन्टी का गंभीर उल्लंघन”

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी कार्रवाई को “सॉवरेन्टी का गंभीर उल्लंघन” बताया और इसे “अमेरिका की गुंडागर्दी” करार दिया। अमेरिका ने जो कुछ भी वेनेजुएला में किया है उससे पूरी दुनिया के शांति प्रिय जमात बेहद हैरात और परेशान भी है कि यह खुद को लोकतात्रिक देश कहने वाला अमेरिका यह कैसे कर सकता है। तमाम देश इसको साम्राज्यवाद बता रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप की कठोर निंदा की जा रही है। रूस ने इसे “सशस्त्र आक्रमण” बताते हुए मादुरो की तुरंत रिहाई की मांग की और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक का समर्थन किया। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने अमेरिकी हमले को “अपराधी हमला” और “राज्य आतंकवाद” कहा। लैटिन अमेरिकी देशों में चिंता की लहर है, कई देशों ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया।

कभी भी छिड़ सकती है जंग

यदि अमेरिका अपनी हरकत से बाज नहीं आया और मादुरो व उनकी पत्नी को बगैर देरी रिहा नहीं किया गया तो तीसरा विश्व युद्ध किसी भी समय छिड़ सकता है। उत्तर कोरिया की चेतावनी को हल्के में लेना डोनाल्ड ट्रंप के मुर्खता माना जा रहा है। यह भी संभव है कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और क्यूबा मिलकर अमेरिका के खिलाफ जंग छेड़ दें। दुनिया कोई देश मुद्दे पर रूस के साथ नहीं नजर आ रहा है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *