

मेरठ। कैंट विधायक व शहर के नितिन गड़करी के नाम से पहचाने जाने वाले अमित अग्रवाल ने दिल्ली रोड सरस्वती लोक स्थित श्री जागेश्वर धाम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी महोत्सव के शुभ अवसर पर परिवार के साथ उपस्थित होकर श्री लड्डू गोपाल जी की पूजा कर पुष्प अर्पित कर आशिर्वाद प्राप्त किया और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुष्पमाला अर्पित कर भगवान शिव परिवार का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भगवान श्री लड्डू गोपाल जी एवं शिव परिवार को 56 भोग लगा और मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिस में सभी सरस्वती लोक निवासी एवं मेरठ वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर श्री सरस्वती प्रेम स्मृति ट्रस्ट के महामंत्री वरुण अग्रवाल (एडको डेवलपर), हर्षित गोयल (मंडल महामंत्री), उमाशंकर पाल, शिवेष बंसल,, सतीश बंसल, अरविंद शर्मा एडवोकेट, हरिओम शर्मा, अशोक गर्ग, विकास बंसल, अमित मित्तल, सुदेश गुप्ता, हिमांशु रस्तोगी, प्रमोद गोयल, मनजीत, मोहित बंसल,,शुभा, कमल मिश्रा, संजीव गोयल, रवि सिंहल, अरुण मास्टर जी, सुभाष चंदेल, कुश मुख्य रूप से उपथित रहे।