चंड़ीगढ़ में शव का पोस्टमार्टम, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, आईएएस पत्नी बोली कार्रवाई के आश्वासन पर भरी हामी
नई दिल्ली/चड़ीगढ़। सुसाइट करने वो आईएएस वाई पूरन को आखिरकार मुक्ति मिल ही गई। बुधवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद पूरन कुमार के शव को उनके परिवार को सौंप दिया गया. अस्पताल से शव पहले घर लाया गया और फिर शाम चार बजे के बाद घर से ही अंतिम यात्रा के लिए शव को चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में मौजूद श्मशान घाट ले जाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ वाई पूरन कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। दिवंगत आईपीएस पूरन की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई के सरकार के भरोसे के बाद ही पोस्टमार्टम की अनुमति दी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि वाई पूरन का उत्पीड़न करने वाले अफसरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों से मिले थे राहुल गांधी
दिवंगत आईपीएस वाई पूरन के परिजनों से एक दिन पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी व शैलजा कुमारी समेत कांग्रेस के तमाम नेता मिलने पहुंचे थे। राहुल गांधी काफी देर तक परिजनों के बीच रहे। उनसे पूरे मामले की जानकारी ली। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने राज्य के सीएम को भी लगभग फटकारने के अंदाज में कहा कि नौटंकी छोड़े और कुछ ऐसा करें ताकि परिजनों को भरोसा हो सके। माना जा रहा है कि उसके बाद ही घटनाक्रम बदलना शुरू हुआ और सरकार परिजनों की बातें मानेन को राजी हुई।