मेरठ। डासना देवी मंदिर के महंत जूना अखाडे के महामण्डलेश्वर यतिनसिंगानंद गिरि जी महाराज रविवार को सिविल लाइन के मानसरोबर निवासी अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही के यहां पहुंचे। दरअसल यति महाराज सचिन सिरोही के दिवंगत पिता स्वर्गीय कृष्णवीर सिरोही को नमन करने को पहुंचे थे, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया था। वह काफी देर तक परिवार के साथ रहे। उन्होंने कृष्णवीर सिरोही के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। सचिन सिरोही को ढ़ांढस बंधाया। उन्होंने हमेशा ही परिवार के साथ खड़े रहने का भी भरोसा दिलाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हालांकि यति महाराज ने आज किसी प्रकार के स्वागत से साफ मना कर दिया। मानसरोबर आवास पर यति महाराज से मिलने वालों में एडवोकेट रमण गुप्ता, कुलदीप सैनी, जीतेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र मलिक, सोनू आदि भी शामिल रहे।