
व्यापार संघ भी निकला घर से, पुलिस प्रशासन को दिया ज्ञापन, मिलने जा पहुंचे सत्यम के घर
मेरठ। बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते.. आम व्यापारी में आलोचना के बाद आखिरकार गुरूवार को संयुक्त व्यापार संघ और संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित सत्यम रस्तौगी प्रकरण को लेकर आखिरकार विरोध प्रदर्शन की रस्म अदायगी को आयी ही गया। आम चर्चा है कि मामला भाजपा से जुड़ा है, (हालांकि आरोपी भाजपा से बाहर कर दिया गया है) और दोनों ही व्यापार संघों में भाजपाई काविज हैं इसलिए नफा नुकसान का आंकलन करने और हिम्मत जुटाने में थोड़ी बहुत देर हो गयी। सदर के व्यापारियों का तो यहां तक कहना है कि चलो आए तो सही!
सत्यम से मिले अजय गुप्ता
वहीं दूसरी ओर व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता पीड़ित कारोबारी सत्यम रस्तौगी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। उनसे घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत शर्मनाक है और इसने व्यापारियों में असंतोष और भय का माहौल पैदा कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर अंकुर गोयल खंदक, महामंत्री दलजीत सिंह, रजनीश कौशल, सुधीर रस्तोगी, ललित गुप्ता अमूल, सत्येंद्र अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, पवन गर्ग, आलोक रस्तोगी, राजीव गोयल, प्रदीप शर्मा और प्रदीप कौशिक सहित कई वरिष्ठ व्यापारी मौजूद रहे।
एसएसपी से मिले नवीन गुप्ता
संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि यह घटना दो दिन पहले ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के पास हुई थी। आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में व्यापारी से नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने एसएसपी डा. विपिन ताडा को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन देने वालों में नवीन गुप्ता, संजय जैन बीड़ी, विजय आनंद अग्रवाल, लल्लू मक्कड़, नीरज मित्तल, राजीव बंसल व अमित बंसल आदि भी शामिल रहे।
व्यापार मंडल के जीतू नागपाल ने भी पीड़ित से मुलाकात कर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और भाजपा नेता द्वारा किए गए अपमान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।