बहुत याद आओगे पाजी

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

धमेंद्र के निधन से इंडस्ट्रीज में शोक, राहुल गांधी व पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, तमाम सितारे पहुंचे आवास पर

नई दिल्ली/मुंबई। कई दशक तक भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज पर राज करने वाले हीमैन धमेंद् का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर जैसे ही मिली इंडस्ट्रीज में शोक व्याप्त हो गया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

झकझोर कर दिया निधन की खबर ने

बॉलीवुड के धाकड़ ही-मैन, ‘गढ़वाली गर्ल’ के दीवाने और ‘शोले’ के वीरू यार के रूप में अमर हो चुके अभिनेता धर्मेंद्र का आज 89 वर्ष की आयु में मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनका निधन ठीक उन पंकज धीर, सतीश शाह और असरानी के निधन के कुछ ही दिनों बाद हुआ है, जिन्होंने अक्टूबर 2025 में बॉलीवुड को झकझोर दिया था। धर्मेंद्र ने 50 साल से ज्यादा के करियर में 300 से अधिक फिल्में दीं। सुबह उनका निधन होने की खबर IANS ने सबसे पहले ब्रेक की, और फिर तो हंगामा मच गया।अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट पर हो रहा है। वहां पहुंचे सलमान खान ने आंखों में आंसू लिए कहा, “भाईजान, आपकी ‘सलाखें’ वाली स्टाइल आज भी हम सबको सिखाती है।”

अमिताभ ने लिखा जय वीरू की जोड़ी टूटी

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जय-वीरू का रिश्ता टूट गया, लेकिन यादें शोले की तरह जलती रहेंगी।” करण जौहर का इमोशनल ट्रिब्यूट तो वायरल हो गया: “धर्मेंद्र सर, आपने बॉलीवुड को ‘लव स्टोरी’ सिखाई, अब हमारी बारी है आपकी कहानी को जीने की।” अक्षय कुमार भी स्पॉटेड हुए, हाथ में ‘सिंह इज किंग’ का पोस्टर थामे।परिवार के अलावा, बॉलीवुड के दिग्गज जैसे शाहरुख खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मैसेज भेजे हैं। सनी देओल और बॉबी देओल भाई टूटे हुए नजर आ रहे हैं। एक दिलचस्प ट्विस्ट: सोनील देओल ने कहा, “पापा की आखिरी फिल्म ‘रॉकी और मुरली’ में उनका रोल इतना पावरफुल था कि लगता था वो कभी हारेंगे नहीं।”

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *