युवराज उथप्पा मीरा रौतेला पर शिकंजा

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

अटैच की करोड़ों की संपत्ति, युवराज सिंह्र रोबिन उथप्पा सोनू सूद उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला TMC की मीमी चक्रवर्ती, ED की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। प्रर्वतन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई सेलेब्रिटिज की करोड़ों की संपत्ति अटैच कर ली है। ED की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वैध ऑफशोर बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, उर्वशी रौतेला (उनकी मां मीरा रौतेला के नाम पर संपत्ति), पूर्व TMC सांसद और एक्ट्रेस मीमी चक्रवर्ती, बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा और नेहा शर्मा समेत कई सेलेब्रिटीज की 7.93 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति प्रोविजनली अटैच कर दी है।

इतनी संपत्ति की है अटैच

युवराज सिंह से जुड़ी: करीब 2.5 करोड़ (YWC Health and Wellness Pvt Ltd के जरिए), सोनू सूद 1 करोड़, रोबिन उथप्पा 8.26 लाख, मीमी चक्रवर्ती 59 लाख, अंकुश हाजरा 47.20 लाख, उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला 2.02 करोड़, नेहा शर्मा 1.26 करोड़।

ED की जांच 1xBet प्लेटफॉर्म पर

यह जांच कुराकाओ (Curacao) में रजिस्टर्ड 1xBet प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो भारत में बिना अनुमति के ऑनलाइन बेटिंग और गैंबलिंग चला रहा था। इसके सरोगेट ब्रांड्स जैसे 1xBat और 1xBat Sporting Lines के जरिए भारतीय यूजर्स को टारगेट किया जाता था। सेलेब्स ने इनके प्रमोशन के लिए विदेशी कंपनियों से एग्रीमेंट किए और पेमेंट्स लेयरड ट्रांजेक्शंस से लिए, जो अवैध बेटिंग से आए पैसों से जुड़े बताए जा रहे हैं। अक्टूबर 2025 में ED ने इसी केस में शिखर धवन और सुरेश रैना से जुड़ी 11.14 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। अब कुल अटैचमेंट 19 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

ED की वार्निंग

ED ने सेलेब्स और इन्फ्लुएंसर्स को चेतावनी दी है कि अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म्स का प्रमोशन (डायरेक्ट या सरोगेट) अपराध है और सजा का प्रावधान है। जांच जारी है, और आगे भी कार्रवाई हो सकती है।यह मामला ऑनलाइन बेटिंग की बढ़ती समस्या और सेलेब एंडोर्समेंट्स पर सख्ती को दिखाता है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *