
पुलिस कस्टडी में सनसनीखेज खुलासा, मैनेजर व आर्गेनाइजर पर गंभरी आरोप, बीच समुद्र में दिया गया जहर
नई दिल्ली। जुबिन गर्ग की मौत एक हादसा नहीं थी, बल्कि अब इसे एक हत्या माना जा रहा है। उनकी मौत को शुरू में एक एक हादसे में मौत की बात बतायी गयी थी, लेकिन अब थ्योरी पलट गयी है। गया था, लेकिन अब असम पुलिस ने उनके मैनेजर और एक फेस्टिवल आयोजक पर हत्या का आरोप लगाया है। इस सनसनीखेज खुलासे से जुबिन के परिवार वाले बेहद शॉक्ड हैंं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों किया गया। जुबिन की भला किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है। वो तो किसी से सख्ती से बात तक नहीं करते थे। सभी को इज्जत दिया करते थे।
हादसे में नहीं जहर से मौत
जुबिन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई थी और इसे शुरू में एक डूबने की दुर्घटना माना गया था। हालांकि वो थ्योरी अब खारिज कर दी गयी है। इस मामले में असम पुलिस ने उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंत को गिरफ्तार किया है और उन पर हत्या के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो जुबिन को जहर देकर मारा गया है।