सीएम योगी ने की समीक्षा

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

सूबे के सीएम योगी ने की Mission Karmayogi की समीक्षा, अफसरों को दिए निर्देश, पीएम की पहल को बताया परिवर्तनकारी

नई दिल्ली/लखनऊ। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने Mission Karmayogi की समीक्षा की। उन्होंने पीएम मोदी की इस पहल को उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के लिए भी परिवर्तनकारी बताया। इतना ही नहीं सीएम योगी ने सिविल सेवाओं को नियम-आधारित से भूमिका-आधारित प्रशिक्षण की ओर ले जाने पर जोर दिया, ताकि यह नागरिक-केंद्रित, भविष्य-प्रसंगिक और सक्षम बने। यह समीक्षा 2026 के पहले कैबिनेट बैठक के ठीक बाद हुई, जहां उन्होंने VB-G RAM G एक्ट की भी तारीफ की। सीएम योगी अफसरों के साथ हाईलेबल मिटिंग में थे।

“मिशन कर्मयोगी पीएम मोदी की दूरदृष्टि का प्रतीक

सीएम ने “मिशन कर्मयोगी पीएम मोदी की दूरदृष्टि का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जो यूपी की सिविल सेवाओं को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। हम इसे और गति देंगे ताकि अधिकारी जनता की सेवा में और सक्षम हों।” उन्होंने क्षमता निर्माण (capacity building) को मजबूत करने के लिए नए प्रशिक्षण मॉड्यूल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम तेज करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सीएम योगी ने कहा, “मिशन कर्मयोगी पीएम मोदी की दूरदृष्टि का प्रतीक है।

दो सालों में ये हुआ

समीक्षा के दौरान प्रकाश में आया कि पिछले दो वर्षों में 1.5 लाख से अधिक यूपी अधिकारियों को iGOT Karmayogi प्लेटफॉर्म पर प्रशिक्षित किया गया। फोकस क्षेत्र: डिजिटल गवर्नेंस, सस्टेनेबल डेवलपमेंट और ग्रामीण अर्थव्यवस्था। 2026-27 में 50% प्रशिक्षण ऑनलाइन होगा। ग्रामीण ब्लॉकों में 500 नए ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। VB-G RAM G एक्ट पर तारीफ: सीएम ने इस एक्ट को ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने वाला बताया, जो पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और रोजगार गारंटी देगा। उन्होंने कांग्रेस और INDIA ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछली सरकारें मजदूरों के हक लूटती रहीं, भ्रष्टाचार का बोलबाला था। अब समय पर वेतन और सख्त उपस्थिति सुनिश्चित होगी।” उन्होंने अफसरों से कहा कि मिशन को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि यूपी ‘विकसित भारत’ का मॉडल बने।

हालांकि सपा व कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने इसको भाजपा की घबराहट बताया। उन्होंने कहा कि साल 2027 में होने वाले चुनाव से पहले डेमेज कंट्रोल का प्रयास के अलावा कुछ नहीं किया जा रहा है। सूबे में इतनी हालात खराब हो चुकी है कि अब डेमेज कंट्रोल संभव ही नहीं है।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *