फौजी सिनेमाघरों में भी रिलीज की तैयारी, फरहान अख्तर ने निभाया जानदार किरदार, अरसे बाद नजर आएंगे फरहान
नई दिल्ली/दुबई। फिल्म स्टार फरहान अख्तर की 120 बहादुर क्रिसमस से अगले दिन यानि 26 दिसंबर को देश और दुनिया के सिनेमा घरों में रिलीज को तैयार है। बताया जाता है कि इस मूवी में फरहान का किरदार बेहद अलग है। इससे पहले वो रोमेंटिक मिक्स कमेडियन रोल करते रहे हैं, लेकिन सूत्र बतात हें कि 120 बहादुर मूवी फरहान को नई इमेज देने जा रही है जो बेहद दमदान और शानदार होने वाली है। फिल्म को राकेश रोशन प्रोडक्शंस और एक्सेल एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं। निर्देशक हैं रजत रवैया (जिन्होंने ‘उरी’ और ‘सम बहादुर’ जैसी फिल्में की हैं)। सह-कलाकारों में साउथ के सुपरस्टार प्रभास स्पेशल रोल में और अनन्या पांडे एक महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आएंगी।
मूवी का पहला लुक और टीजर मचा रहा है धूम
120 बहादुर का पहला लुक और टीजर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धूम मचाए हुए है। यह बहुत तेजी से ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर जिस तेजी से यह छाया है उसने मूवी को लेकर दर्शकों की बेसब्री का मुजाहरा कर दिया है। बॉलीवुड के मल्टी-टैलेंटेड स्टार फरहान अख्तर लंबे समय बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन हीरो के रूप में धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘120 बहादुर’ का बहुप्रतीक्षित मोशन पोस्टर और टीज़र आज रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे देखते ही सोशल मीडिया पर #120Bahadur ट्रेंड करने लगा है।
लोगोंवाला जंग की कहानी
फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना के मात्र 120 जांबाज़ सैनिकों ने पाकिस्तान की पूरी ब्रिगेड को धूल चटा दी थी। फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी (परमवीर चक्र विजेता) की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने उस रात अपनी कंपनी के साथ दुश्मन के 2000+ सैनिकों और 45 टैंकों का मुकाबला किया था। फरहान ने पोस्ट करते हुए लिखा: “ये कहानी उन 120 वीरों की है जिन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया। ये फिल्म मेरे लिए सबसे खास है। #120Bahadur”