योगी की ‘ऑडिट’ से मचेगा हड़कंप!, BJP की ‘टिकट कैंची’ चलेगी जोरदार,‘हैट्रिक’ का पहला कदम है या ‘आत्मघाती’?
नई दिल्ली/लखनऊ/मेरठ। साल 2027 में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव से पहले को 120 नए चेहरों की तलााश है। सूत्रों की मानें तो भाजपा के सौ से 120 वर्तमान विधायकों को घर बैठा देने का फरमान यानि उनका टिकट काटे जाने का फरमान जारी हो गया है। मैं तो भाजपा का सिपाही हूं ऐसा दम भरने वालों की रिक्ति पूरी करने के लिए नए सिपाहियों की तलाश शुरू हो गई है, जिनके टिकट पर तलवार लटक रही है, उन्हें भी इस बात की अहसास है। यह भी जानकारी दी गई है कि पुराने के बजाए नए चेहरों पर दांव की पॉलिसी परचुनाव में उतरा जाएगा।
रिपोर्ट कार्ड तय करेगा भविष्य
यूपी विधानसभा के चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन जो ठाने हैं कि चुनाव में उतरना है उन्होंने अभी से परिश्रम शुरू कर दिया है दरअसल हिन्दुत्व की प्रयोगशाला संघ ने साफ संदेश दिया है कि परिक्रमा नहीं परिश्रम देखा जाएगा। अभी भी वक्त है जिसका रिपोर्ट कार्ड खराब हुआ उसको घर वापस भेज दिया जाएगा। खांटी संघियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लान से यूपी में राजनीतिक भूचाल आने वाला है! उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने ‘टिकट वितरण’ का ‘बड़ा धमाका’ तैयार कर लिया है। पार्टी के आंतरिक सर्वे से सनसनीखेज खुलासा: वर्तमान 258 विधायकों में से 100-120 को टिकट काट दिया जाएगा!
‘एंटी-इनकंबेंसी’
टिकट काटे जाने का मूल कारण? ‘एंटी-इनकंबेंसी’ का डर और लोकसभा फेलियर का सबक। योगी आदित्यनाथ की निगरानी में चल रही ‘MLA ऑडिट’ ने तो विधायकों में खलबली मचा दी है – एक MLA ने फोन पर कहा, “साहब, हम तो ‘योगी भक्त’ हैं, फिर भी कटेगा?” लेकिन हाईकमान का मंत्र: “परफॉर्मेंस बिना टिकट नहीं!” लोकसभा 2024 में यूपी की 80 में से सिर्फ 33 सीटें – 2019 के 62 से 29 का फिसला! इस ‘झटके’ से सीख: एंटी-इनकंबेंसी को कुचलो। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, BJP ने सभी 403 सीटों पर ‘मल्टी-एजेंसी सर्वे’ शुरू कर दिया। फोकस: वोटर फीडबैक, कास्ट डायनामिक्स, और MLA की ‘ग्राउंड परफॉर्मेंस’। तर्क दिया जा रहा है कि अब “पुराने चेहरे वोटरों को बोर कर रहे। नई एनर्जी लाओ!” लेकिन क्रिटिक्स चिल्ला रहे: “ये ‘आत्मघाती’!