लखनऊ में की मुलाकात, रिंग रोड व इंटिग्रेटिड प्लान को बताया मेरठ की जरूरत
मेरठ/ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मेरठ के विकास के लिए सीएम योगी से इंटिग्रेटिड प्लान के लिए 17 हजार करोड़ मांगे। साथ ही रिंग रोड की जरूरत के लिए भी सीएम योगी के विस्तार से बताया। कैंट विधायक ने सीएम से हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बताया कि रिंग रोड मेरठ के लिए कितनी जरूरी है। साथ ही यह भी कहा कि रिंग रोड की मांग मेरठ की एक पुरानी मांग है। सीएम से इसकी शीघ्र अनुमति का आग्रह किया। कैंट विधायक ने जानकारी दी कि उन्होंने सीएम से पिछले दिनों एमडीए की ओर से शहर के विकास को लेकर बनाए गए इंटिग्रेटिड प्लान पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उस बैठक में जिन तमाम बातों पर चर्चा हुई थी उसी भी जानकारी सीएम योगी को दी। सााथ ही सीएम योगी से मेरठ के इस इंटिग्रेटिड प्लान के लिए 17 हजार करोड़ मांगे। सीएम को बताया कि इस रकम से मेरठ में सड़कों के चौड़ीकरण और यातायात सुगम बनाने के लिए कई पुलों व मेरठ में दूसरे विकास कार्य कराने की बात कही। मुख्यमंत्री ने भी मेरठ के विकास के इस प्लान को लेकर सकारात्मक संकेत दिया। कैंट विधायक ने बताया कि सीएम योगी शीघ्र ही मेरठ के इंटिग्रेटिड प्लान को लेकर स्वीकृति देंगे।
संभल की तर्ज पर हो कार्रवाई
कैंट विधायक ने बताया कि उन्होंने सीएम से नौंचदी मेला में संभल की तर्ज पर कार्रवाई का आग्रह किया। उन्होंने सीएम को बताया कि बाले मियां ने हिन्दुओं का कत्लेआम किया था, जिस शख्स ने ऐसा किया हो उसकी मजार पर चादर और मेला नौचंदी का नाम क्या। उन्होंने मेला नौचंदी को विशुद्ध रूप से मां भगवती के नाम पर लगाए जाने की बात भी सीएम योगी से कही।