2025 ने छीना इन सभी को हमसे

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

टॉप स्टार शैफाली जरीवाला धर्मेन्द्र, सतीश शाह, सिने जगत और फैन्स को दिए बीते साल ने घाव, इंडस्ट्री में पूरे साल मचा रहा कोहराम

नई दिल्ली। साल 2925 ने भारतीय सिनेमा के कई चमते हुए सितारों काे हमसे छीन लिया। उनके यूं चलने जाना की भरपाई वक्त भी नहीं कर सकेगा। इन सितारों में ही-मैन धर्मेन्द्र, सतीश शाह, मनोज कुमार, प्रितीश नंदी, सुपर डॉसर शैफाली जरीवाला भी शामिल हैं। उनके यूं चलने जाना का खुद उनके परिवार और फैन्स को हमेश रहेगा।

ये नहीं रहे हमारे बीच

बीते साल ने जिन्हें छीना उनमें अलोक चटर्जी (जनवरी) – थिएटर और फिल्म अभिनेता, एनएसडी एलुमनस, मनोज कुमार (अप्रैल) – ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर, देशभक्ति फिल्मों के निर्देशक-अभिनेता, मुकुल देव (मई) – बहुमुखी अभिनेता, जुबीन गर्ग (सितंबर) – असमिया और बॉलीवुड संगीतकार-गायक, अच्युत पोतदार (अगस्त) – सहायक अभिनेता, ‘थ्री इडियट्स’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में किया काम, पंकज धीर (अक्टूबर) – महाभारत में कर्ण कई मूवी में किया काम, हास्य अभिता गावर्धन असरानी (अक्टूबर) – कॉमेडी किंग, ‘शोले’ में जेलर, सतीश शाह (अक्टूबर) – ‘सराभाई vs सराभाई’, धर्मेंद्र (नवंबर) – बॉलीवुड के ‘ही-मैन’, 300 से ज्यादा फिल्में, कामिनी कौशल – गाेल्डन एरा की दिग्गज अभिनेत्री, राकेश पांडे – वेटरन टीवी और फिल्म अभिनेता, सुलक्षणा पंडित – गायिका और अभिनेत्री, अशिश वारंग – युवा अभिनेता के अलावा उत्तम मोहंती (ओडिया), बी. सरोजा देवी (दक्षिण भारतीय) जैसी हस्तियां भी शामिल हैं।

मनोज कुमार, धर्मेंद्र, शैफाली जरीवाला, गोवर्धन असरानी समेत तमाम कलाकार केवल शानदार अभिनेता व अभिनेत्री भर नहीं थे ये लोगों के दिलों राज करते थे। भारतीय सिने जगत को इनकी कमी हमेशा सताएगी। इनकी भरपाई कोई और नहीं कर पाएगा।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *