सेवा पखवाड़ा के तहत हुंडई मोटर इंडिया की ओर से सीसीएसयू के कार्यक्रम में किया गया वितरण, डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के प्रयासों से हो सका संभव
मेरठ/ पीएम मोदी के जन्म दिन के उलपक्ष्य में चल रहे भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को सीसीएसयू के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ व गाजियाबाद के दिव्यांग लाभार्थियों को हुंडई मोटर इंडिया लि. ने 80 अत्याधुनिक व्हीलचेयरों का वितरण किया। कंपनी ने यह कार्य भाजपा के राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के आग्रह पर किया। कार्यक्रम में डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, जिआनजिक ली, कार्यकारी निदेशक कॉपोर्रेट अफेयर हुंडई मोटर इंडिया, पुनीत आनंद, उपाध्यक्ष कॉपोर्रेट अफेयर कम्यूनिकेशन एंड सोशियल, सौरभ शर्मा, जीएम एंड हैड-क्रिएटिंग शेयर्ड वैल्यू, अवीक दुबे सीनियर मैनेजर-क्रिएटिंग शेयर्ड वैल्यू, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। डॉ. बाजपेयी ने कहा कि यह आयोजन आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सार्थक और सशक्त कदम है। दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम में न केवल उनकी जीवनशैली को बेहतर बनाया है, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान और स्वावलंबन की ओर अग्रसरित किया है। यह सीएसआर मॉडल केवल सहायता नहीं, बल्कि अवसर और आत्मगौरव प्रदान करने की सोच पर आधारित है।