ऐसे नुमाइंदे बने हैं पब्लिक के जी का जंजाल, राज्यसभा के सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत तो आज भी स्कूटर पर हैं पहुंचते

मेरठ/ डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी कई बार के पूर्व विधायक, राज्यसभा के सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं, लेकिन जब शहर में निकलते हैं तो कई बार उन्हें किसी के स्कूटर पर पीछे बैठे देखा गया है। वो कार्यक्रमों में स्कूटर पर बैठकर पहुुंच जाते हैं, ऐसा नहीं है कि उनके पास गाड़ियों की कमी है, बल्कि हालत यह है कि लोग चाहते हैं कि डा. वाजपेयी उनकी गाड़ी यूज करें। उन्हें मौका दें, लेकिन लोगों को जो बेहद तंग इलाके हैं, वहां लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े ऐसा इसलिए किया जाता है। इसके इतर जो नए-नए जनप्रतिनिधि बने हैं, लगता है उन्हें इससे कोई सरोकार नहीं। दरअसल हुआ यह कि शनिवार को सदर के सांई बाबा मंदिर में एक कार्यक्रम रखा गया था, जहां इन्हें बतौर मुख्य अतिथि इन्हें आमंत्रित किया गया था, लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए ये वहां पहुंचे थी, लेकिन मुसीबत तब खड़ी हुए जब सुबह के 10.45 बजे सदर के सांई बाबा मंदिर में इनकी बड़ी गाड़ियों का काफिला पहुंचा। सबसे आगे पुलिस की एस्कार्ट चल रही थी और पीछे करीब चार-पांच गाड़ियों का काफिला। जो उस इलाके से वाकिफ हैं, वो समझते हैं कि बेहद तंग रास्ते पर यदि एकाएक इतनी गाड़ियां पहुंच जाए तो वहां से गुजरने वालों की हालत क्या होगी, हुआ भी यही। लोगों के लिए ही नहीं, जो गाड़ियां चला रहे थे, उन्होंने भी सिर पकड़ लिया। वैसे इसके लिए असली कसूरवार वो हैं, जिन्होंने इन्वाइट किया था, उन्हें पहले बता देना चाहिए था कि रास्ता बेहद तंग है।