IIMT रोजगार मेला शुरू

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

सीडीओ नूपुर गोयल रही मुख्य अतिथि IIMT विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेला का आयोजन, 237 को मिली नौकरी

WhatsApp Group Join Now

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर में आयोजित वृहद रोजगार मेला ने युवाओं को नौकरी मिली तो उनके चेहरे खिल गये। वृहद रोजगार मेला मे 1017 युवाओं ने विभिन्न कपंनियों में रिक्त पदो के लिये साक्षात्कार दिये जिनमें से 237 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल गये। रोजगार मेले मे विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 वी.पी.राकेश द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर, मेरठ के विशाल प्रांगण में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में गैर तकनीकी रिक्ति तथा तकनीकी रिक्ति हेतु वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। सोमवार सुबह सीडीओ मेरठ नूपुर गोयल ने फीता काट कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इससे पूर्व आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल ने सीडीओ नूपुर गोयल का स्वागत किया। सीडीओ महोदया ने रोजगार मेला में आई कंपनी प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों से वार्ता की और भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए युवाओं का उत्साह बढ़ाया। चयनित अभ्यर्थियों के साथ सफलता का सूत्र साझा करते हुए उन्होंने अपने साथ-साथ अपने समाज और परिवार को भी आगे बढ़ाने को कहा। इस अवसर पर शशिभूषण उपाध्याय सहायक निदेशक सेवायोजन कार्यालय, सी.पी.अग्रवाल जिला समन्वयक व नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई साकेत तथा आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा0 नीरज शर्मा मौजूद रहे।
रोजगार मेले मे नौकरी पाने के लिये 1017 युवाओं ने विभिन्न कपंनियों में रिक्त पदो के लिये साक्षात्कार दिये। 18 कंपनियों ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिये। चयन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद 237 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।
रोजगार मेला के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक सिसौदिया ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उन्हें कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने को प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 वीपी राकेश ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा तकनीकी शिक्षा भी प्राप्त करे और देश के विकास में सहयोग करे।
श्री शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक सेवायोजन कार्यालय ने बेरोगजगार युवाओं से सेवायोजन विभाग में ऑन लाइन पंजीयन कराने की सलाह देते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी।
सी.पी.अग्रवाल जिला समन्वयक व नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई साकेत ने चयनित अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता का निरंतर विकास करने और प्रतिस्पर्धा के युग के मुताबिक स्वयं को तैयार करने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री शिखा और सुश्री मोनिका ने किया। रोजगार मेला के सफल आयोजन में आईटीआई साकेत से कुलदीप चौधरी, एम0आई0एस0 मैनेजर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन विनय कुमार गौतम, गौरव डबास, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा0 नीरज शर्मा, डीन एक्टिवीटी डॉ0 लखविन्दर सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *