जमीन से आसमान तक सुरक्षा

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

भारी भरकम सुरक्षा इंतजाम, ड्रोन से आसमान तक सुरक्षा के अलावा ATS की भी की गई है तैनाती

हरिद्वार। लाखों की संख्या में हरिद्वार से देश के अलग-अलग स्थानों पर कांवड़ लेकर पहुुंचने वाले की सुरक्षा के लिए जमीन से आसमान तक सुरक्ष के पुख्ता इंतजाम योगी सरकार ने किए हैं। सुरक्षा इंतजामों की यदि बाद करें तो राेड पर सुरक्षा इंतजाम कांवड़ यात्रा सूबे के डीजीपी व प्रमुख सचिव के मेरठ दौरे के बाद ही कर दिए गए। दरअसल में डीपीजी व प्रमुख सचिव कांवड़ यात्रा के इंतजामों को परखने के लिए ही आए थे। डीजीपी के दौरे के बाद से ही यहां एडीजी, डीआईजी व कमिश्नर लगातार मूवमेन्ट पर हैं। इनके अलावा सबसे ज्यादा मूवमेंड एसएसपी व डीएम का मूवमेंड है। दोनों अधिकारी लगातार अन्य इंतजामों के अलावा सबसे ज्यादा सुरक्षा इंतजामों को लेकर मूवमेंट का निरीक्षण कर रहे हैं। मेरठ में प्रवेश के बाद से कांवड़ियों लिए अभूतपवूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गयी है। सुरक्षा इंतजामों के लिए फोर्स के अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा बुधवार को एटीएस की हाईवे पर तैनात कर दी गयी है। मसलन तीन लेयर सुरक्षा दी जा रही है। इस तीन लेयर सुरक्षा चक्र के अलावा पुलिस प्रशासन के आला अफसर भी हर घंटे का अपडेट लेकर रहे हैं और प्रशासन से शासन लगतार अपडेट ले रहा हे। इसके अलावा प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक अनोखा कदम उठाया गया है। साइकिल स्क्वाड का गठन किया है, जो केसरिया वस्त्रों में कांवड़ मार्गों पर गश्त करेगा। यह स्क्वाड न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि कांवड़ियों की समस्याओं को सुनने और अधिकारियों तक जानकारी पहुंचाने में भी मददगार साबित होगा। कांवड़ियों के वेष में पहले ही पुलिस कमियों को उतार दिया गया है। इनमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *