कैंप से मिली है बड़ी राहत

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ। पीवीवीएनएल के मेगा कैंपों से डिस्कॉम के सभी चौदह जिलों के उपभाेक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। यह केवल और केवल पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन की पहल से ही संभव हो जाया। जो उपभोक्ता बिजली संबंधी अपनी समस्याओं को लेकर अरसे से परेशान थे, उन्हें इन मेगा कैंपों से ना केवल राहत मिली है, बल्कि उनकी समस्याओं का भी समाधान संभव हो सका है। हालांकि यह कोई आसान कार्य नहीं था, लेकिन एमडी ईशा दुहन ने तमाम कैंपों पर खुद मौके पर जाकर इसको आसान बनाने का काम किया। उन्होंने ना केवल उपभोक्ताओं की समस्याएं पूछी बल्कि शिविर के अफसरों को तत्काल समाधान की हिदायत भी दी।

एमडी ईशा दुहन ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को सभी जनपदों में खण्ड स्तर पर, मेगा कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। मेगा कैम्पों में उपभोक्ताओं के बिल जॉचकर, संशोधन उपरान्त बिल जमा कराने, मीटर तथा उपभोक्ताओं द्वारा नये संयोजन हेतु आवेदित आवेदन पर, मौके पर ही कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। मेगा कैम्पों को लेकर उपभोक्ताओं में भारी उत्साह है। उपभोक्ता भारी संख्या में कैम्पों मे प्रतिभाग कर, लाभान्वित हो रहें हैं। एमडी ने उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में मैगा कैपों में शामिल होने का आग्रह किया है। बीती 21 जुलाई को

मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 1238 आवेदन, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 23 आवेदन, मीटर बदलने संबंधी 321 आवेदन, नये संयोजन निर्गत करने 224 एवं 319 आवेदन अन्य प्रकरणों से संबंधित प्राप्त हुए। इस प्रकार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत 14 जनपदों मे कुल 2125 आवेदन बिल संशोधन, निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित प्राप्त हुये जिनमें से 1658 आवेदनों का तत्परता से मौके पर निरस्त कर दिया गया, इसके अतिरिक्त 464 संयोजनों का 590 कि०वा० लोड बढा दिया गया है एवं 9105 उपभोक्ताओं द्वारा 6.60 करोड की राशि के बिलों का भुगतान मेगा शिविर में किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *