वाया मेरठ होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था, सांसद अरुण गोविल की उन्हें चलवाए जाने की मांग
नई दिल्ली। कोरोना के दौरान वाया मेरठ होकर जाने वाली ट्रेनों को दोबार से शुरू किए जाने की मांग को लेकर सांसद अरुण गोविल रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले और इसको लेकर एक पत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों को दोबारा से चलाया जाए। इन ट्रेनों में ट्रेन संख्या 54055 दिल्ली से मुरादाबाद और ट्रेन संख्या 54403 मेरठ से खुर्जा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन रेलगाड़ियों के बंद होने से लाेगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ये रेलगाड़ियां दैनिक यात्रियों, छात्रों, व्यापारियों और चिकित्सा आवश्यकताओं वाले व्यक्तियों के लिए जीवनरेखा के समान थीं। इनके बंद होने से न केवल उनकी आवाजाही प्रभावित हुई है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। सांसद ने बताया कि यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक और महंगे साधनों का उपयोग करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। इन रेलगाड़ियों के चलने से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया है कि जनहित में इन रेलगाड़ियों के पुनः संचालन पर गंभीरतापूर्वक विचार करें। उन्हें सुगम यात्रा सुविधाएं मिल सकेंगी। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि रेल मंत्री उनके पत्र पर गंभीरता से विचार करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।
=