
भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन एसजीएम गार्डन, लालकुर्ती में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने की, जबकि विभाजन विभीषिका का दंश झेल चुकी कृष्णा बाटला को अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत मुक्ताकाश नाटक संस्थान की अध्यक्ष विचित्रा ने अपनी टीम के साथ विभाजन विभीषिका की पीड़ा और ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी। इस भावपूर्ण प्रस्तुति को उपस्थित जनसमूह ने अत्यंत सराहनीय बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा की पंजाबी नेत्री बीना वाधवा और कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा ने किया। संचालन मनमोहन भल्ला ने किया। कार्यक्रम के आायेजन के भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने बीना बाधवा का आभार व्यक्त किया। यहां बता दें कि बीना वाधवा हर साल यह आयोजन करती हैं, इसमें शहर की तमाम हस्तियां आती है। वहीं दूसरी ओर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे देशभर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। हमारे महानगर में भी प्रातः काल से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को मनाने की प्रेरणा दी है ताकि देश के नागरिक इस त्रासदी को याद रखें और इससे सीख लेकर एकता को और सुदृढ़ करें। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र नागर ने कहा कि देश का बँटवारा धर्म के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए था। यदि यह विभाजन न होता, तो पाकिस्तान का गठन न होता और आतंकवाद जैसी समस्याएं जन्म न लेतीं। हमें तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को आगे बढ़ने से रोकना होगा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि विभाजन विभीषिका की तस्वीरें देखकर ही रूह कांप जाती है। जिन लोगों ने यह पीड़ा झेली है, उनकी वेदना को भुलाया नहीं जा सकता। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आने वाली पीढ़ियों को ऐसा दृश्य देखने को न मिले। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने युवाओं को भी इसके बारे में जागरूक कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि, प्रदेश महामंत्री अनुसूचित मोर्चा मुंशी लाल गौतम ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य यही है कि युवा पीढ़ी विभाजन की वास्तविकता और उसके प्रभावों से परिचित होकार्यक्रम के पश्चात एसजीएम गार्डन से बेगम पुल चौराहे तक मौन जुलूस निकाला गया, जिसमें अनेक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम के संयोजक अरविंद गुप्ता मारवाड़ी और संयोजिका बीना वाधवा रहीं। कार्यक्रम में महापौर हरिकांत अहलूवालिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पासवान, अरुण वशिष्ठ, महामंत्री पियूष शास्त्री, मंत्री दीपक शर्मा, अंकुर कुशवाहा, अमित शर्मा, उपाध्यक्ष रवीश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनुराग विश्नोई, राखी त्यागी और अंजू वारियर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।