बृजमोन स्कूल फॉर दाॅ ब्लाइंड में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, मुख्य अतिथि डा. राजीव अग्रवाल ने किया ध्वजारोण
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस पर बृजमोहन स्कूल फॉर द ब्लाइंड , लोहिया नगर मेरठ में मुख्य अतिथि डॉ. राजीव अग्रवाल ( वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ ) एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा ध्वाजारोहण किया गया । इस विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इन बच्चों ने साबित कर दिया कि वो किसी भी तरह कम नहीं और जिस स्कूल में वो हैं वो सबसे शानदार है। उनके कार्यक्रमों की सभी मुक्त कंठ से सराहना की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इसके उपरांत मुख्य अतिथि डॉ. राजीव अग्रवाल ने बच्चों एवं शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डा. राजीव सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया । उन्होंने भी स्कूल और उसको चलाने वालों तथा यहां के बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। इस विशेष अवसर पर सी.ए. राजीव अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, डॉ. मनु शर्मा, (डेंटिस्ट्री विशेषज्ञ) , डॉ. कोपल मित्थल शर्मा (नेत्र विशेषज्ञ) , राजीव सिंघल (चेयरमैन , SSTHI) , डी.वी. सक्सेना, (सचिव , SSTHI) , महेन्द्र स्वरूप जैन (उपाध्यक्ष) , अशोक कुमार गुप्ता जी (चेयरमैन , BMSB), भाई ज्ञानेंद्र अग्रवाल (सचिव , BMSB), डॉ. आलोक कुमार अग्रवाल, (कोषाध्यक्ष , SSTHI) एवं समस्त ट्रस्टीगण, प्रवीण शर्मा (प्रधानाचार्य), उपासना शर्मा (उप-प्रधानाचार्य) एवं समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे । भाई ज्ञानेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जिन बच्चों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें कु. संजना , कु. रिदा जेहरा , कु. माही , पवन , अबूजर तथा दक्ष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रवीण शर्मा, उपासना शर्मा, एवं वैभव शर्मा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अन्य विशिष्ट शिक्षकों को भी स्मार्ट केन प्रदान की गयी ।