मेरठ। रालोद सांसद राजकुमार सांगवान ने हरित प्रदेश निर्माण समिति ने अलग राज्य की मांग रालोद अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी तक पहुंचाने का आग्रह किया। निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हरित प्रदेश अलग राज्या के बिना वेस्ट यूपी की प्रगति संभव नहीं है। कमाई का 90 फीसदी वेस्ट यूपी से जा रहा है जिस पर पूरा ईस्ट यूपी पल रहा है। बागपत रोड स्थित वर्तमान में हरित प्रदेश निर्माण समिति के अराजनीतिक अध्यक्ष मनीष प्रताप के निवास स्थान सुरेंद्र प्रताप भवन पर उनकी अध्यक्षता में तथा हरित प्रदेश अभियान में सक्रिय रहे बदर महमूद के संचालन में एक बैठक हुई। बैठक यशपाल सिंह ,डा0 कर्मेन्द्र सिंह ,अंकित चौधरी ,जगत सिंह एडवोकेट ,शक्तिराज एडवोकेट , सुरेन्द्र शर्मा एलएलबी पूर्व पार्षद राकेश रस्तोगी ,कोमल सिंह आदि की उपस्थिति में शुरू हुई । बैठक में मौजूद सांसद डा. राजकुमार सांगवान से मांग की गई कि इस मामले में केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी से मुलाकात के लिए समय लेकर संसद भवन का भ्रमण कराया जाये तथा उन्हें ज्ञापन दिया जाए और इस हरित प्रदेश निर्माण समिति के लिए जारी संर्घष में उनका सहयोग प्राप्त किया जाए।
अंत में अध्यक्ष महोदय मनीष प्रताप द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कर यथाशीघ्र अगली कार्यवाही के संबंध में सूचित करने का आश्वासन दिया गया । साथ ही इस हेतु अलग अलग ग्रुप जिसमे वकील , डॉक्टर , शिक्षक व अन्य बुद्धिजीवी लोगो को शामिल कर उनके बीच हरित प्रदेश की विचारधारा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया ।
सांसद से हरित राज्य की मांग

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment