
मेरठ । शहर विधानसभा क्षेत्र में रक्षाबंधन का भव्य आयोजन भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा के नेतृत्व में अग्रसेन भवन में धूमधाम से संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद एवं सुप्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती श्रीलेखा गोविल के साथ उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल (मेरठ कैंट), महापौर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, वर्षा कौशिक, एवं अजय गुप्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश गौड़ एवं मयूर अग्रवाल ने किया। शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें सांसद अरुण गोविल, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी रहे। भाजपा नेत्री नूपुर जौहरी ने सबसे पहले तिरंगे को राखी बांधकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर श्रीमती रूपा शर्मा (धर्मपत्नी कमल दत्त शर्मा) ने सांसद अरुण गोविल को राखी बांधी तथा श्रीमती श्रीलेखा गोविल ने कमल दत्त शर्मा को रक्षा सूत्र बांधा। इसके उपरांत शहर विधानसभा क्षेत्र की हजारों बहनों ने कमल दत्त शर्मा को राखी बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ कीं। भावुक क्षणों में कमल दत्त शर्मा ने बहनों को विश्वास दिलाया कि वे उनके सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए जीवन पर्यंत संघर्षरत रहेंगे। कमल दत्त शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी रूपा शर्मा ने सभी बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित बहनों को उपहार स्वरूप भेंट दी गई। कार्यक्रम में विक्रम शर्मा मीडिया प्रभारी, मीनल गौतम, रेखा सिंह, ज्योति गंभीर, निर्मला लोधी, विजयलक्ष्मी, आशा सिंह, रेनू बंसाल, पूनम गुप्ता, मंजू चौधरी, अर्चना गोयल, प्रभा गुप्ता, ज्योति वर्मा, सुनीता गुप्ता, धनंजय कालिया, पंकज गोयल आदि उपस्थित रहे।