उद्यमियों से मिली एमडी, बिजली संबंधी समस्याओं का किया निवारण, उद्यमियों ने जताया आभार
मेरठ। पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार बागपत में उद्योग बन्धुओं और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुये व्यापारियों को सुचारु रुप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ईज आॅफ डूइंग बिजनेस के तहत उद्यमियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। एमडी ने कहा की उद्यमियों और व्यापारियों तथा विद्युत विभाग के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिये समिति का गठन किया जाये। उन्होने कहा कि उद्यमियों और व्यापारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये नियमित रुप से बैठक की जाये ताकि तत्काल निवारण हो सके। बैठक में उद्यमियों ने विद्युत समस्याओं पर ध्यान देने के लिये आभार व्यक्त किया। एमडी ईशा दुहन ने कहा की उद्यमियों की बिजली सम्बन्धित समस्याओं के लिए ट्रासफार्मर, विद्युत लाईनों की नियमित जांच करायी जायें, जर्जर तार और पोल आदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जायें। व्यापारियों को ट्रिपिंग रहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
MD से सीधे मिले कारोबारी

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment