वाकई दुख बहुत बड़ा है-हम थामेंगे आपका हाथ, मेरठ के राली चौहान के छह कांवडिया जो हादसे का शिकार हो गए, उनके परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेसियों ने भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस आपका हाथ थामेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि रविवार को राली चौहान मे कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्धिकी पिछले दिनों हुई 6 कावडियो की मृत्यु पर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे और अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को शासन स्तर से और मदद कराने का और इनको बात ऊपर रखने का भरोसा दिलाया सभी मृतको के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बढ़ाया अंत मे गांव मे दलित समाज के लोगो से भी मुलाकात की और उनकी बात सुनी बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वहा से वापस आए साथ मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला को निर्देश दिया की परिजनों के हर मुद्दे मे इनके साथ रहना है और हर संभव मदद करनी है साथ मे प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा प्रदेश सचिव नसीम खान जिला अध्यक्ष अवनीश काजला महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी रुस्तम प्रधान बबिता गुर्जर रोहित राणा रंजन शर्मा महेंद्र शर्मा धूम सिंह गुर्जर सलीम खान विनोद मोगा प्रवीण वशिष्ठ डा अशोक आर्य सुमित विकल अनिल शर्मा अश्वनी जाटव दुष्यंत सागर योगी जाटव माया प्रकाश दीपांशु गुर्जर आदि मौजूद रहे।
संगठन मीटिंग
तत्पश्चात सर्किट हाउस मे जनपद मेरठ गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर बागपत के पदाधिकारियों से बीएलए 1 बीएलए 2 के गठन और संगठन को मजबूती देने पर विचार किया आने वाले दिनों में संगठन निर्माण और कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने को लेकर चर्चा की नसीमुद्दीन सिद्धिकी जी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया की 2024 को ध्यान मे रखते हुए संगठन को बूथ स्तर पर गठित करने और जनता के मुद्दे उठाने को जोर दिया उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस की और देख रही है पिछले 9 साल मे देश के अंदर बेरोजगारी चरम पर है महंगाई आसमान छू रही है भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है किसानों को हालत बद से बदतर हो चुकी है व्यापारी मजदूर दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है ये सभी लोग लोग कांग्रेस की ओर देख रहे है मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने की। कार्यक्रम मे प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा प्रदेश सचिव नसीम खान रोहित राणा यूसुफ कुरेशी सलीम खान महेंद्र शर्मा बबिता गुर्जर अनिल शर्मा यशपाल सिंह धूम सिंह गुर्जर सैयद रिहानुद्दीन हरकिशन वर्मा राजेन्द्र जाटव राज केसरी दिनेश उपाध्याय रुस्तम प्रधान केडी शर्मा राकेश मिश्रा अशोक आर्य डा जफरुल्ला शिवकुमार शर्मा प्रवीण वसिष्ठ तरुण शर्मा मतन सिंह डेडा दुष्यंत सागर सुमित विकल हाशिम अंसारी प्रवीण कुमार संजय कटारिया इरफान सैफी दीपांशु गुर्जर दीपक शर्मा प्रवेश चौहान अभिमन्यु त्यागी शामिल रहे।
ब्राह्मण समाज बैठक
मीटिंग के बाद नारायण फार्म शारदा रोड पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ लोगो के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने ब्राह्मण समाज के लोगो को आश्वस्त किया की ब्राह्मण समाज का हित कांग्रेस मे ही सुरक्षित है कांग्रेस आपकी पुरानी पार्टी है आपके हर मुद्दे पर शीर्ष नेतृत्व आपके साथ है ब्राह्मण समाज हमारे देश का गौरव है मीटिंग मे अध्यक्षता कृष्ण कुमार किशनी संचालन रंजन शर्मा ने किया मीटिंग मे आदित्य शर्मा ओपी शर्मा दिनेश मोहन शर्मा प्रशांत कौशिक सतीश शर्मा महेश शर्मा अनिल शर्मा प्रवीण वसिष्ठ माया प्रकाश शर्मा जगदीश शर्मा अनिरूद्ध त्यागी अभिमन्यु त्यागी सुधिरकांत शर्मा प्रेम प्रकाश शर्मा सतेस्वर शर्मा बृजमोहन शर्मा प्रशांत कौशिक तरुण शर्मा मौजूद रहे।
दलित समाज बैठक
आखिर मे कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी मे चमन लाल जाटव के आवास पर दलितों के वरिष्ठ लोगो के साथ बैठकर दलितों के मुद्दो पर चर्चा की कैसे हमारे उत्तर प्रदेश के दलित वर्ग के लोगो का उदार हो इस पर चर्चा हुई नसीमुद्दीन सिद्धिकी जी ने दलितों से आग्रह किया की उनका असली घर कांग्रेस पार्टी है कांग्रेस ही दलितों का उदार कर सकती है मोदी सरकार के आने के बाद देश मे दलितों पर अत्याचार बढ़ा है मीटिंग मे जिला अध्यक्ष अवनीश काजला प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा प्रदेश सचिव नसीम खान महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी रोहित राणा योगी जाटव कामेश रत्न मोनिंदर सूद वाल्मीकि संजय कटारिया रविंद्र सिंह शामिल रहें।