मुक्तकंठ का कोलाहल ” पुस्तक का विमोचन, मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर्स आवास मे डा. हरिओम पंवार के निवास पर कवि सुखपाल पंवार द्वारा रचित पुस्तक मुक्तकंठ कोलाहल का विमोचन करते हुए पूर्व आयुक्त डा. आर के भटनागर ने कहा कि सुखपाल पंवार सरीखे कवि की कविताएँ समाज के सामने आनी ही चाहियें , इन कविताओं मे कवि ने वही दर्द लिखा व गाया है जो आज चारों ओर दिखता है।। माँ वाणी के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए डा. R के भटनागर , डा. सुबोध गर्ग, डा. Ramgopal भारतीय , पंडित डा. ईश्वर चंद्र गंभीर , पूर्व पुलिस उपाधीक्षक श्री जी सी शर्मा ने पुस्तक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । – इस अवसर पर पंडित आशुतोष , डा. सुधाकर आशावादी , सुल्तान सिंह, नीलम मिश्रा , रचना वानिया, , कविता मधुर , चंद्र शेखर मयूर । सांचा लन सुमनेश सुमन व श्याम मोहन गुप्ता ने किया । सुखपाल पंवार ने अपनी अनेक रचनाओ का पाठ किया। डा. हरिओम पंवार ने सभी का धन्यवाद दिया।