SSP-से मिले विजय आनंद व सर्राफ

SSP-से मिले विजय आनंद व सर्राफ
Share

SSP-से मिले विजय आनंद व सर्राफ, मेरठ शहर में सराफा कारोबारियों के साथ होने वाली घटनाओं के खुलासे की मांग को लेकर रविवार को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में सर्राफा काराबारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी रोहित सजवाण से मिला। विजय आनंद अग्रवाल ने एसएसपी को बताया कि
पिछले काफी समय से अपराधियों द्वारा मेरठ के सर्राफा व्यापारियों को या मेरठ आने वाले बाहर की मंडियों के सर्राफा व्यापारियों को लगातार निशाने पर रखा जा रहा है। हमारे माल के साथ-साथ हमारी जान को भी लगातार खतरा बना रहता है। उन्होंने मांग की कि शनिवार को   हुई घटना हम को बहुत ही डराने वाली है। इस घटना में भी वास्तविक अपराधियों को पकड कर कड़ा दंड दिलाया जाए। कल की घटना में अपराधियों ने जिस तरह से फायर का प्रयास किया और वह गोली मिस हो गई यह भी बहुत सोचनीय विषय है। हमारे व्यापारी की कल जान भी जा सकती थी। पिछली सभी घटनाओं के ठीक से खुलासे हो। पिछली सभी घटनाओं में माल की पूरी बरामदगी हो। अपराधियों के खिलाफ केस की उचित पैरवी हो। हमारे माल की वसूली उनके निजी संपत्तियों से सुनिश्चित हो। ताकि अपराधियों को उचित दंड मिले । सर्राफा व्यापारियों के साथ माह में एक बार पुलिस के वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों के बैठने का क्रम बना रहे। एड्रेस वेरीफिकेशन में हमारा और पुलिस का मिलकर एक सामूहिक प्रयास आरंभ हो।  रात्रि में बाजार बंदी के समय फैंटम की गश्त सराफा बाजार को केंद्र मानकर, सर्राफा बाजार को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर नियमित हो। सर्राफा बाजार को केंद्र मानकर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों से हमारे बाजार को जोड़ने वाली मार्गों पर स्थानीय व्यापारीयों के कैमरे की नियमित जांच पुलिसिंग का एक हिस्सा हो। पुलिस के माध्यम से स्थानीय व्यापारियों को अधिक से अधिक कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। सर्राफा बाजार को केंद्र मानकर सभी मार्गो पर आपके पत्र के माध्यम से उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हो। अंत में आप से पुनः आग्रह है कि, हमारी उपरोक्त सभी बिंदुओं पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित कर हमारी संस्था के अधोहस्ताक्षरी पदाधिकारियों को अवगत कराया जाए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *