सांसद व MLC ने गिनाए फायदे

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

सांसद डा. वाजपेयी व एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज पहुंचे व्यापारियों के बीच, व्यापारियों को गिनाए जीएसटी रिफार्म के फायदे

मेरठ। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और एलएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने जीएसटी रिफॉर्म से होने वाले फायदे गिनाए। जीएसटी रिफॉर्म के फायदे गिनाने के लिए सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी व एलएमसी धर्मेन्द्र भारद्वाज बुधवार को सूरज कुंड, गंगानगर व सुभाष नगर इलाके में व्यापारियों के बीच पहुंचे। दरअसल सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत महानगर भाजपा अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कई कार्यक्रम चलाए। उसी दौरान भाजपा नेता व्यापारियों के बीच पहुंचे।जीएसटी रिफॉर्म अभियान का शुभारंभ सूरज कुंड, गंगानगर व सुभाष नगर के मुख्य बाजारों से हुआ। व्यापारियों को जीएसटी दरों में राहत के लिए धन्यवाद पत्र वितरित किए गए और उन्हें नए सुधारों की जानकारी दी गई।
डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस जनजागरूकता को मोदी सरकार की व्यवसाय हितैषी नीति का प्रमाण बताया। विवेक रस्तोगी ने कहा कि यह अभियान पूरे महानगर में चलेगा और जनता तक जीएसटी सुधारों की जानकारी पहुँचाई जाएगी। एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने व्यापारियों से संवाद कर सरकार की जन-हितैषी योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देश के आम आदमी की चिंता है। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि जनजागरूकता से ही सरकार और व्यापारी के बीच विश्वास मजबूत होता है। महेश बाली ने अभियान के संयोजक के रूप में बाजारों में जाकर व्यापारियों से संवाद किया और प्रतिक्रिया प्राप्त की। दूसरा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवनवृत पर आधारित प्रदर्शनी, जिसका अवलोकन डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया। इसके अलावा नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पीएससी कर्मचारियों ने व भाजपा कार्यकतार्ओं व स्थानीय नागरिक ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि एमएलसी अश्विनी त्यागी रहे, उन्होंने कहा कि रक्तदान एक जीवनदायी सेवा है और यही सच्ची मानवता है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *