
स्वच्छता ही सेवा अभियान में 450 ने लिया भाग, गांधी बाग में चलाए अभियान में 100 किलो प्लास्टिक कचरा किया साफ
मेरठ। छावनी परिषद द्वारा गांधी बाग में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत गुरूवार प्रात: 8:00 बजे से 9:00 बजे तक एक विशाल श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई, कैंट बोर्ड नामित सदस्य डॉ. सतीश चंद्र शर्मा, कैंट बोर्ड मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन, जॉइंट सीईओ हर्षिता चमड़िया, इंजीनियरिंग सेक्शन के हेड एई पीयूष गौतम तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया व पीएम के स्वच्छता ही सेवा अभियान के संदेश को आगे बढ़ाने का कार्य किया। कार्यक्रम में लगभग 450 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिनमें एनसीसी कैडेट्स, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, छावनी परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय नागरिक एवं गांधी बाग में भ्रमण करने वाले आगंतुक प्रमुख रहे।
सीईओ जाकिर हुसैन बोले संकल्प लें स्वच्छता का
बड़ी संख्या में पहुंचे स्कूली बच्चे गांधी बाग
एई पीयूष गौतम का परिश्रम लाया रंग आयोजन रहा सफल
सभी ने स्वच्छता के प्रति संकल्प लिया और विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत लगभग 100 किलोग्राम प्लास्टिक व कचरा एकत्रित किया गया। छावनी परिषद से प्रवक्ता /कार्यालय अधीक्षक जयपाल सिंह तोमर, सहायक अभियंता पियूष गौतम, सफाई अधीक्षक वीर के त्यागी, राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन, लेखापाल हितेश कुमार एवं समस्त छावनी परिषद कर्मचारीगणों ने उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर गांधी बाग में एक- एक घंटे का श्रमदान किया। डा. वाजपेयी ने की सीईओ कैंट की तारीफ बोले पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप रहा पूरा आयोजन