मेरठ नगर निगम समाजवादी पार्षद दल नगर निगम के पूर्व नेता अफजाल सैफी पार्षद व कार्यकारिणी सदस्य हाजी इकराम सैफी पूर्व पार्षद हाजी आदिल अंसारी ने कहा कि बरेली मे जुम्मे की नमाज के बाद शाति पूर्वक ज्ञापन देने जा रहे नमाजियो पर पुलिस द्वारा निर्ममता पूर्वक लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा करते कानपुर के पुलिस कमिश्नर आई जी व एडीजी इंस्पैक्टर व अन्य पुलिस कर्मियो को तत्काल बर्खास्त कर ने की मांग महामहिम राज्यपाल से करते हुए कहा की भाजपा सरकार ने हठधर्मिता की सारी हदे पार कर दी है इस बेर्शम बेरहम सरकार के सामने उच्च न्यायालय इलाहाबाद व सुप्रीमकोर्ट के आदेश निर्देश कोई मायने नही है सविधान विरोधी व वोट चोरी कर बनी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है तथा यह सविधान सम्मत दिये गए अधिकार पर कुठाराघात कर कुचलने का कार्य कर रही है अल्पसंख्यक दलित पिछडा विरोधी दमन चक्र के बल पर पुलिस का दुरुपयोग कर आन्दोलन व विपक्ष ओर मुस्लिम समाज को कुचलना ही इस सरकार की प्राथमिकता है कभी ईद की व जुम्मा की नमाज और अब आई लव मुहम्मद के नाम से नफरत फैलाकर सत्तासीन रहना चाहती है बरेली मे नमाजियो पर किये गए लाठीचार्ज की जांच इलाहाबाद हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए ओर घायल लोगो का सही चिकित्सा उपचार कराए तथा दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की है