मेरठ। पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत पीवीवीएनएल द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सोलर रूफ टॉप लगाने हेतु सेवा पर्व मनाया जा रहा है। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने बताया कि उपभोक्ताओं इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेकर, अपने घरों पर सोलर रूफ टॉप लगायें और सेवा पर्व को सफल बनाए। सोलर पैनल स्थापित करने से, बिजली बिल मे भारी बचत का लाभ उपभोक्ता को मिलेगा, पर्यावरण के प्रति योगदान, ऊर्जा आत्मर्निभरता एवं प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुरक्षित होगा। एमडी ने बताया कि प्रत्येक घर को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने का प्रयास अब तेजी से आगे बढ रहा है। पीवीवीएनएल सौर ऊर्जा को बढावा देने के लिए, उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने हेतु, प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस योजना मे राज्य सब्सीडी यूपी नेडा और केन्द्र सब्सीडी एमएनआरई द्वारा प्रदान की जाती है। संयोजन हेतु नेट मीटरिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।