
14 वर्षीय सौतेली बेटी से रेप पर 20 वर्ष की सजा, चाकू की नोक पर करता था दरिंदगी
मेरठ। बेटी बेटी होती हो वो सगी हो या सौतेली। चाकू की नोंक पर बेटी से रेप करने वाले दरिंदे को बीस साल की सजा सुनाई गयी है। वाक्या मेरठ के टीपीनगर इलाके का है जहां कलयुगी पिता ने सौतेली चौदह साल की बेटी से डेढ साल तक दरिंदगी की। शर्मनाक मामले में विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट-3) की अदालत ने दरिंदगी करने वाले पिता को 20 वर्ष की कठोर कैद की सजा सुनाई। मामला अगस्त 2020 का है, जब पीड़िता की मां ने टीपीनगर थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया कि सुबह वह दूध लेने गई थी, उसी समय उसके पति ने 14 वर्षीय सौतेली बेटी के साथ घिनौना कृत्य किया। लौटने पर बेटी ने घटना बताई और खुलासा किया कि सौतेला पिता पिछले डेढ़ वर्ष से उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था। विरोध करने पर वह चाकू दिखाकर धमकाता और बाल पकड़कर गला दबाता था।
यह था मामला
बेटी का मां ने नहीं किया यकीन
रेप की बेटी ने बनायी रेप की वीडियो
मां बेटी को लेकर पहुंच गयी थी थाने
मां ने नहीं किया यकीन, तो बेटी ने बनाया वीडियो
पीड़िता की मां के पहले पति की मौत के बाद दूसरी शादी हुई थी। बेटी उसी पहली शादी से थी। आरोपी की भी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी और उसका एक बेटा था। जब मां घर से बाहर रहती थी तो आरोपी सौतेला पिता बच्ची का उत्पीड़न करता था। बेटी ने कई बार मां को यह सब बताया, लेकिन उसने विश्वास नहीं किया। आखिरकार घटना वाले दिन बच्ची ने कमरे में छिपाकर रखा मोबाइल कैमरा चालू कर दिया और सबूत के तौर पर पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जब मां घर लौटी तो उसने वीडियो दिखाया। यह देखकर मां स्तब्ध रह गई और बेटी को साथ लेकर तुरंत थाने पहुंची। इस घटना ने समाज को झकझोर दिया और अदालत ने भी कठोर संदेश देते हुए आरोपी को कड़ी सजा दी है।