

‘श्रीमद् रामायण’ के बाल कलाकार वीर शर्मा और उनके भाई शौर्य की घर में लगी आग के कारण मौत
नई दिल्ली /जयपुर। कोटा के मुक्तिधाम में जब बाल कलाकार वीर शर्मा औरउनके भाई शौर्य शर्मा की पार्थिव देह पहुंची तो वो मंजर देखकर सभी का कलेजा फट गया। उनकी मां रीता शर्मा और पिता जितेन्द्र शर्मा का क्रुंदन अल्फाजों में बयां नहीं किया जा सकता। जिसने भी वो मंजर देखा दुख से उसका कलेजा फट गया, ईश्वर को शायद यही मंजूर था। टीवी इंडस्ट्रीज के तमाम बड़े चेहरे इन बच्चों को अंतिम विदाई देने को पहुंचे थें। टीवी शो ‘श्रीमद् रामायण’ के बाल कलाकार वीर शर्मा और उनके भाई का निधन हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस समेत अन्य लोग भी शॉक्ड हो गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि 8 साल के वीर और 16 साल के उनके भाई शौर्य की राजस्थान के कोटा स्थित उनके घर में आग लगने के बाद कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई है। इस दुखद हादसे स दोनों भाइयों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह दुख घटना बीते रविवार तड़के करीब दो बजे हुई। जिस वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ इन दोनों मासूमों के माता पिता घर पर नहीं थे। वीर के पिता पेशे से कोचिंग सेंटर चाते हैं लेकिन जिस वक्त यह दुखद घटना हुई वह किसी भजन संध्या में शामिल होने के लिए गए थे। इन मासूमों की मां रीता शर्मा जो खुद भी कलाकार मुंबई में शूटिंग के लिए गई हुई थीं। रीता शर्मा ‘क्राइम्स एंड कन्फेशंस’ और ‘चाहतें’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, उन्हें जब इस दुखद हादसे की खबर मिली तो वो तुरंत घर के लिए रवाना हो गईं। पुलिस का कहना है कि हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ। हादसे के वक्त घर पर केवल दोनों बच्चे ही थे। यह परिवार दीपश्री बल्डिंग की चौथी मंजिल पर रहता था। तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे की खबर से टीवी इंडस्ट्री शॉक्ड है।