
प्रभारी मंत्री ने की विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा, हिदायत त्यौहारों पर ना जाए बिजली, त्यौहारों पर अनकट बिजली सप्लाई के निर्देश
New Delhi/ मेरठ। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग व जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने
त्यौहारों पर अनकट बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री मंगलवार को विकास भवन में कानून व्यवस्था व विकास के कामों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में डीएम डा. वीके सिंह व एसएसपी डा. विपिन तांडा समेत तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने विभिन्न नवाचार, मिशन शक्ति, समर्थ उप्र विकसित उप्र कार्यक्रम तथा इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट प्लॉन, इत्यादि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेरठ को साफ, स्वच्छ और विकसित बनाने हेतु इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट प्लान के तहत कार्यवाही को त्वरित गति से आगे बढाया जाये। मिशन शक्ति एवं अपराध नियंत्रण, साइबर क्राईम रोकथाम हेतु नवाचार एवं जो भी अच्छे कार्य किये जा रहे है उनमें और तेजी से कार्य किया जाये। जनपद का विकास सरकार की प्राथमिकता है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाए। त्यौहारो के दृष्टिगत पूरे विद्युत व्यवस्था चाक-चौबंद रहे व 24 घंटे निर्बाधित विद्युत सप्लाई संचालित हो।
अवैध एवं खुले में मीट की बिक्री न हो। मरीजो को बेहतर उपचार मिले साथ ही उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाये। राशन का समय से वितरण सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर, राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग दिनेश खटीक, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात अभिजीत कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।