पिछले कई दिन से लोग जानलेवा गर्मी से थे बेहाल, बारिश का था बेसब्री से इंतजार, सर्दी की आहट
लोग बोले नवरात्र के दौरान गर्मी ने सताया, माता रानी से सर्दी की आमद की थी प्रार्थना, नवमी को हुई हल्की बूंदाबादी
नई दिल्ली/ मेरठ। पिछले पांच दिनों से गर्मी से बेहाल को मंगलवार को हुई हल्की बूंदाबांदी से राहत मिली है। हालांकि मेरठ से सटे गाजियाबाद में अच्छी बारिश की जानकारी लोगों ने दी है। पिछले कई दिनों से लोग गर्मी से बेहाल थी। बीते सोमवार की रात को भयंकर गर्मी थी। गर्मी की वजह से लोगों ना तो दिन का चेन था और ना ही रातों की नींद। बारिश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। हालांकि तीन दिन से आसमान में बादल नजर तो आ रहे थे, लेकिन तेज हवा के साथ बादल भी बगैर बरसे ही निकल जाते। मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल नजर आ रहे थे, लेकिन सुबह आठ बजे से अचानक ठंड़ी हवा भी चलने लगी। हवा चलने से गर्मी से राहत मिली, लेकिन आशंका जतायी गयी कि कहीं हवा एक बार फिर अपने साथ बादलों को ना उड़ा कर ले जाए। दोपहर करीब एक बजे अचानक आसमान में बादल घिर आए। उसके बाद उम्मीद बन गयी थी कि बारिश होगी और आसमान में घिर कर आए बादलों ने निराश भी नहीं किया। बूंदाबांदी शुरू हो गयी। करीब चार बजे तक कुछ इलाकों में हल्की तो कहीं कहीं दरमियाने दर्ज की बारिश हुई। शहर के ज्यादातर अंदरूनी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि हाइवे पर कुूछ जगह भारी बारिश हुई लेकिन हुई थोडेÞ समय के लिए। मौसम विभाग का कहना है कि दो तीन दिन ऐसा ही मौसम रह सकता है। गर्मी से निजात मिलेगी और हो सकता है कि बारिश अपने साथ सर्दी भी लेकर आए।