सर्विस रोड की बदहाली से एनएचएआई बे-खबर

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

अवैध कब्जे, जगह-जगह से डेमेज, बागपत रोड फ्लाई ओवर की सर्विस रोड पर खत्ता, हाइवे के सर्विस रोड की बदहाली से एनएचएआई बे-खबर

NewDelhi/मेरठ। एनएच-58 हाइवे के सर्विस रोड की बदहाली से एनएचएआई अफसर बेखबर हैं। तमाम सर्विस रोड पर अवैध कब्जे हो गए हैं, सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं और बागपत रोड फ्लाई ओवर की सर्विस रोड की यदि बात करें तो दिल्ली की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर तो आसपास का कूडा कचरा डंप किया जा रहा है। रात के वक्त यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। इसकी दो वजह हैं पहली तो यह जो नाला कवर किया गया है उसके लींटर जगह-जगह से हट गए हैं, दूसरा यह कि यहां रात को धुप्प अंधेरा रहता है क्योंकि स्ट्रीट लाइटें अरसे से खराब हैं, यदि कोई अंजान यदि यहां से गुजरेगा तो उसके नाले में गिर कर मरने का खतरा है। इतना ही नहीं यहां अंधेरे के चलते कई बार झपटमारी व छेड़खानी सरीखी घटनाएं हो चुकी हैं।

बागपत फ्लाई ओवर
वाया मेरठ दिल्ली देहरादून हाइवे का मेरठ में बागपत रोड पहला फ्लाई ओवर पड़ता है। इस फ्लाई ओवर की सर्विस रोड पर दोनों ओर अवैध कब्जे हैं। सर्विस रोड को एक ओर से तो ट्रेफिक पुलिस ने बंद ही कर दिया है, जबकि पूरे देश में कहीं भी सर्विस रोड आवाजाही के लिए बंद की जाती। रही सही कसर सर्विस रोड के करीब सड़कों पर फड़ लगवाकर पूरी कर दी गयी है। सर्विस रोड होते हुए भी उसको बंद करने की वजह से यहां अक्सर जाम सरीखे हालात रहते हैं। दूसरी साइड का और भी बुरा हाल है।
रोहटा रोड फ्लाई ओवर
रोहटा रोड फ्लाई ओवर की सर्विस रोड पर केवल अवैध कब्जे ही नहीं कराए गए हैं बल्कि यहां शाम ढलते ही सर्विस रोड पर अंधेरा पसर जाता है। आसपास के लोगों ने बताया कि कई स्तरों पर शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन सर्विस रोड की ना तो नियमित रूप से लाइटें जलती हैं और न ही अवैध कब्जे हटाने का कभी कोई प्रयास किया जाता है। फ्लाई ओवर के नीचे दोनों ओर की सर्विस रोड से आने जाने में अवैध कब्जों के चलते कई बार निकलना मुश्किल हो जाता है।
कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर
हाइवे के कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर का हाल भी ट्रेफिक पुलिस ने बागपत रोड फ्लाई ओवर सरीखा कर दिया है। यहां सर्विस रोड से आते हुए यदि मोदीपुरम की ओर जाना हो तो काफी घूम कर जाना होता है, ऐसा इसलिए किया गया है ताकि यातायात को संभालने को हाथ पैर ना हिलाने पडेÞ। वाकि कसर यहां बड़े स्तर पर करा दिए गए अवैध कब्जों ने पूरी कर दी है। अवैध कब्जों के चलते फ्लाई ओवर के नीचे से निकलना मुसीबत बना हुआ है। यहां हर हाल में जाम में फंसना ही फंसना है।
मोदीपुरम फ्लाई ओवर
हाइवे के मोदीपुरम फ्लाई ओवर के नीचे मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर सरकारी जगह कई बडेÞ-बड़े कार गैराज वालों ने घेर ली है। सर्विस रोड पर गैराज का सामान दूर तक फैला रहता है। इसके अलावा रुड़की रोड के कई शोरूम ऐसे हैं जिनका पीछे का रास्ता सर्विस रोड पर खुलता है, ये भी सर्विस रोड कब्जाए हुए हैं। सर्विस रोड के बराबर से सीएनजी पंप के लिए रास्ता जा रहा है, वहां भी पिछले छह माह के भीतर बड़े स्तर पर अवैध कब्जे कर लिए गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *